Piku की शूटिंग के समय इस वजह से अमिताभ बच्चन हो गए थे इरफान खान से नाराज, शॉकिंग है पूरा किस्सा

Published : Aug 08, 2023, 04:29 PM ISTUpdated : Aug 08, 2023, 04:30 PM IST
Irrfan Khan

सार

इरफान खान की पत्नी सुतापा ने हाल ही में एक मजेदार किस्सा सुनाया। सुतापा ने खुलासा किया कि पीकू की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन, इरफान से नाराज हो गए थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. दिवंगत एक्टर इरफान खान की पत्नी सुतापा सिकदर ने हाल ही में इरफान की लाइफ पर एक बुक 'इरफान खान: आ लाइफ इन मूवीज' को लॉन्च किया है। बुक लॉन्च इवेंट में सुतापा ने इरफान से जुड़े कई किस्से शेयर किए। इस दौरान सुतापा ने खुलासा किया कि फिल्म पीकू की शूटिंग के समय अमिताभ बच्चन उनसे नाराज हो गए थे। अब सुतापा की इस बात को सुनने के बाद हर कोई शॉक रह गया है।

इरफान खान ने बदले थे पीकू के कई डायलॉग्स

सुतापा ने कहा, 'इरफान, निर्देशक और लेखक के साथ काम करते थे। शाम होते-होते उनके पास कई ड्राफ्ट होते थे और जब वो मंच पर जाते थे वो उसमें कई सुधार करते थे। वो ऐसा लाइमलाइट में आने के लिए नहीं बल्कि चीजों में सुधार लाने के लिए करते थे।

सुतापा ने निर्देशक शूजित सरकार के साथ हुई बातचीत को याद किया, जिन्होंने फिल्म पीकू का निर्देशन किया था। शूजित ने सुतापा को कहा था, 'बच्चन साहब जब भी सेट पर आते हैं, तो पूरी तैयारी के साथ आते हैं और फिर इरफान डायलॉग्स में सुधार कर देता है। इससे वो एक बार नाराज भी हो गए थे। हालांकि आगे चलकर वो दोनों दोस्त बन गए।' इस दौरान सुतापा ने खुलासा किया कि 'पीकू' का पूरा इंटरवल सीन को इम्प्रोवाइज किया गया था।

2020 में हुआ था इरफान खान का निधन

इरफान भले ही अब इस दुनिया में नहीं हों, लेकिन उनके चाहने वाले हमेशा उन्हें याद करते हैं। एक्टर ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी थीं। इरफान खान ने अपने करियर में रियलिस्टिक और कमर्शियल दोनों ही प्रकार की फिल्मों में काम किया था।

आपको बता दें इरफान खान का 2020 को निधन को हो गया। एक्टर न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से जूझ रहे थे। उन्हें साल 2018 में कैंसर हो गया था। उसके बाद उनका 2 सालों तक भारत से लेकर विदेश में इलाज चला था। हालांकि ज्यादा तबीयत खराब होने के बाद 29 अप्रैल, 2020 को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में उनका निधन हो गया था।

और पढ़ें..

कौन हैं यह स्टार किड, जो देसी बार्बी गर्ल बनकर सोशल मीडिया पर छाई? देखें PHOTOS

PREV

Recommended Stories

13 स्टार्स से रिजेक्ट फिल्म ने BO पर उड़ाया था गर्दा, पढ़ें उस मूवी की कहानी जिसका सीक्वल है Border 2
Border 2 Teaser लॉन्च में सनी देओल की ग्रैंड एंट्री, 8 PHOTOS में देखें कौन-कौन पहुंचा