तमन्ना भाटिया का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें तमन्ना अपने एक फैन को गले गलाए हुए नजर आ रही हैं। अब तमन्ना के इस अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान उनकी मुलाकात एक क्रेजी फैन से हुई, जिसने उन्हें फूलों के साथ गिफट्स दिए। इतनी ही नहीं, उस फैन ने तमन्ना के पैर तक छुए। इसके बाद उस फैन ने तमन्ना को अपने हाथ पर बना टैटू दिखाया, जिसमें तमन्ना का चेहरा बना था। फैन के इस स्वीट जेस्चर को देखने के बाद तमन्ना अपने आँसुओं को रोक नहीं पाती हैं और तुरंत उसे गले लगा लेती हैं। इसके बाद तमन्ना हाथ जोड़कर अपने फैन से विदा लेती हैं।
अब तमन्ना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं फैंस तमन्ना की जमकर तारीफ कर रहे हैं। जहां एक यूजर ने लिखा, 'तमन्ना बहुत डाउन टू अर्थ हैं। उनके इस अंदाज ने हम सबका दिल जीत लिया।' दूसरे ने लिखा, 'ऐसी इज्जत नसीब वालों को मिलती है, खुदा इस फैन और तमन्ना को हमेशा खुश रखे।' वहीं तीसरे ने लिखा, 'बॉलीवुड के घमंडी सेलिब्रिटीज को तमन्ना भाटिया से कुछ सीखना चाहिए।'