इमरान हाशमी से तलाक मांग रही उनकी पत्नी! वजह जानेंगे तो रह जाएंगे हैरान

Published : Mar 06, 2024, 02:43 PM ISTUpdated : Mar 06, 2024, 02:44 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड में सीरियल किसर के नाम से मशहूर इमरान हाशमी की मानें तो उनकी बीवी उन्हें तलाक देने की धमकी दे रही है। हालांकि, ऐसा असल में नहीं, बल्कि मजाक में हो रहा है। दरअसल, इमरान ने एक बातचीत में अपने खाने को लेकर दिलचस्प खुलासा किया।

PREV
16

इमरान हाशमी के मुताबिक़, वे बीते दो साल से हर दिन एक जैसा खाना खा रहे हैं और उनकी पत्नी भी हर दिन उन्हें वही-वही खाते देखकर बोर हो गई है।

26

इमरान हाशमी ने जेनिस सिक्वेरा के साथ हुई बातचीत में कहा, "मेरी पत्नी मुझे छोड़ने का सोच रही है। वह मुझे लगातार धमकी दे रही है, लेकिन अब तक उसने ऐसा नहीं किया है। मैं बीते दो साल से जिस खास डाइट को फॉलो कर रहा हूं, वह वो नहीं खाती। सलाद में एवोकाडो, ब्रसेल्स, स्प्राउट्स, लेटिष, रॉकेट लीव्स होता है। फिर मैं कीमा और शकरकंद लेता हूं। यह दोपहर और रात दोनों वक्त का खाना होता है।"

36

इमरान हाशमी ने यह भी कहा कि वे अपने परिवार की तरह खाना नहीं लेते। हालांकि, उनकी पत्नी उनके खाने के सिस्टम से खुश नहीं है। इमरान ने यह भी कहा कि यह मील कभी-कभी डल हो सकता है। लेकिन वे हर संभव इसे फॉलो करते हैं। क्योंकि एक खास तरह की फिजिक पाने के लिए हर दिन एक्सरसाइज के साथ कुछ खास बात होती है।

46

बकौल इमरान हाशमी, "बस शकरकंद पर स्विच किया।इसलिए मैं हर दिन दो स्टेप्स में खाना खाता हूं और हर साल एक ही चीज़ खाता हूं। यह वाकई बोरिंग है, लेकिन मैं चिकन कीमा खाता हूं, क्योंकि इसे पचाना आसान होता है और यह उबला हुआ होता है। फिर मैं सलाद और शकरकंद लेता हूं। मेरा कुक इसे स्टॉक करता है। इसे पूरे एक सप्ताह तक बनाता है और हम दिन में इसे बाइफरकेट करते हैं।"

56

वर्क फ्रंट की बात करें तो इमरान हाशमी को पिछली बार सलमान खान स्टारर 'टाइगर 3' में बतौर विलेन देखा गया था। उनकी आने वाली फिल्मों में हिंदी की 'ऐ वतन मेरे वतन' और तेलुगु की 'दे कॉल हिम OG' और G2 शामिल हैं, जो इसी साल रिलीज हो सकती हैं।

66

पर्सनल लाइफ की बात करें तो इमरान हाशमी की पत्नी का नाम परवीन शाहनी है। दोनों ने तकरीबन साढ़े 6 साल तक डेटिंग के बाद दिसंबर 2006 में शादी की थी। इमरान और परवीन का एक बेटा है, जिसका नाम अयान हाशमी है। 2014 में जब अयान 4 साल के थे, तब उन्हें फर्स्ट स्टेज का कैंसर हो गया था, जिससे उबरने में उन्हें 5 साल का वक्त लगा। जनवरी 2019 में अयान को कैंसर फ्री घोषित किया गया।

और पढ़ें…

बॉलीवुड के 9 सबसे अमीर स्टार किड्स, इस नंबर पर आती हैं जान्हवी कपूर

अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग पार्टी पर भड़कीं अरशद वारसी की बीवी, जानिए क्या है वजह?

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories