इमरान हाशमी ने जेनिस सिक्वेरा के साथ हुई बातचीत में कहा, "मेरी पत्नी मुझे छोड़ने का सोच रही है। वह मुझे लगातार धमकी दे रही है, लेकिन अब तक उसने ऐसा नहीं किया है। मैं बीते दो साल से जिस खास डाइट को फॉलो कर रहा हूं, वह वो नहीं खाती। सलाद में एवोकाडो, ब्रसेल्स, स्प्राउट्स, लेटिष, रॉकेट लीव्स होता है। फिर मैं कीमा और शकरकंद लेता हूं। यह दोपहर और रात दोनों वक्त का खाना होता है।"