इमरान हाशमी ने अपनी को- एक्टर डायना पेंटी के कपड़ों के साथ छेड़छाड़ करते दिखे, हालांकि अक्षय कुमार ने इमरान के हाथों से डायना के ड्रेस का पार्ट लेकर वापस उन्हें सौंपकर इस मामले को संभाला ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Emraan Hashmi tampered with Diana Penty clothes : अक्षय कुमार और इमरान हाशमी ( Akshay Kumar, Emraan Hashmi ) स्टारार मूवी सेल्फी का ट्रेलर अन्वील कर दिया है। राज मेहता के डायरेक्शन वाली इस मूवी का 3 मिनट लंबा ट्रेलर दर्शकों को बहुत पसंद आया है । इससे पहले ट्रेलर की लॉन्चिंग के मौके पर अक्षय कुमार, इमरान हाशमी और डायना पेंटी एक साथ नज़र आए ।
इस मौके पर इमरान हाशमी ने अपनी को- एक्टर डायना पेंटी के कपड़ों के साथ छेड़छाड़ करते दिखे, हालांकि अक्षय कुमार ने इमरान के हाथों से डायना के ड्रेस का पार्ट लेकर वापस उन्हें सौंप दिया । ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। देखें अक्षय एंड पार्टी की ज़ोरदार मस्ती का वीडियो..