टेल मी ओ खुदा
साल 2011 में आई tell me oh khuda बॉक्स ऑफिस पर पानी भी नहीं मांग पाई थी। इसका डायरेक्शन हेमा मालिनी ने किया है, इसमें विनोद खन्ना, धर्मेंद्र, ऋषि कपूर, फारूक शेख, दीप्ति नवल, अर्जन बाजवा, सुधांशु पांडे और चंदन रॉय सान्याल ने अहम किरदार निभाए थे। फिल्म की imdb रेटिंग 2.4 है।