ईशा गुप्ता का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो गिरते-गिरते बचती हैं। इस दौरान वो Oops मोमेंट का शिकार हो जाती हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस ईशा गुप्ता को हाल ही अंशुल गर्ग की बर्थडे पार्टी में स्पॉट किया गया। अब यहां से ईशा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो पैपराजी को पोज देने के लिए जैसे ही आगे आती हैं, वैसे ही उनका बैलेंस बिगड़ जाता है और वो फिसल जाती हैं। इस दौरान पैपराजी की टीम का कोई शख्स उन्हें हाथ देकर तुरंत संभाला लेता है। हालांकि पार्टी में उन्होंने जो ड्रेस पहन रखी थी, वो ब्रालेस थी और इस वजह से वो Oops मोमेंट का शिकार हो गईं। हालांकि उन्होंने खुद को काफी संभाला और अपनी ड्रेस भी सही की लेकिन ये सब कुछ कैमरे में कैद हो गया। अब ईशा की ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। वहीं लोग ईशा की ड्रेसिंग सेंस का मजाक उड़ा रहे हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। जहां एक यूजर ने लिखा, 'ईशा ऐसे कपड़े ही क्यों पहनती हैं, जिसे संभालने में इतनी परेशानी होती है।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'गजब हाल है। घोर कलयुग। फैशन के नाम पर कुछ भी।'