आमिर खान ने अपने भाई को क्यों किया था 1 साल तक घर में बंद, फैसल खान का शॉकिंग खुलासा!

Published : Aug 09, 2025, 10:36 AM IST
Aamir Khan

सार

आमिर खान के भाई फैसल ने खुलासा किया कि आमिर ने उन्हें एक साल घर में बंद रखा और परिवार ने उन्हें पागल बताकर जबरन दवाइयां दीं। फैसल ने बताया कि वो घर से बाहर नहीं निकल सकते थे क्योंकि बॉडीगार्ड पहरा देते थे। 

Aamir Khan Brother Faisal Khan Shocking Revelation: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के भाई फैसल खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कई शॉकिंग खुलासे किए। उन्होंने बताया कि कैसे आमिर ने एक साल तक उन्हें घर में बंद कर दिया था। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके परिवार ने उन्हें पागल कहकर जबरदस्ती दवाइयां देने की कोशिश की थी। उनके इस खुलासे से सभी लोग हैरान रह गए। 

फैसल खान को लोग क्यों कह रहे थे पागल

फैसल खान ने बताया, 'वो कह रहे थे कि मुझे सिजोफ्रेनिया है और मैं पागल हो गया हूं। मैं सोसायटी को नुकसान पहुंचा सकता हूं। मेरे बारे में ये सब बातें हो रही थीं। मैं खुद को देख रहा था और सोच रहा था कि क्या यार, मैं इस चक्रव्यूह से कैसे निकलूं? चक्रव्यूह हो गया था मेरे लिए। मैं उसमें उलझ गया था , क्योंकि सारी फैमिली मेरे खिलाफ जा रही थी। मुझे पागल समझ रहे थे।'

ये भी पढ़ें..

Salman Khan की बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग रद्द? तोड़ा जा रहा सेट, जानें वजह

फैसल खान को किसने किया था कमरे में बंद

फैसल खान ने आगे बताया, 'आमिर खान ने मुझे घर में बंद कर दिया था, इसलिए मैं अपने पिता से मदद नहीं मांग पा रहा था। इस दौरान, मैं नमाज पढ़ता और दुआएं मांगता था। उस समय कभी-कभी मुझे लगता था कि मेरे पिता शायद मेरी मदद कर पाएं, क्योंकि उस समय उनकी दूसरी पत्नी थी और वो फैमिली पॉलिटिक्स से दूर थे, लेकिन उनसे संपर्क करना मुश्किल था क्योंकि मेरे पास न तो अपने पिता का फोन नंबर था और न ही मेरे पास मोबाइल फोन। वहीं मैं कमरे से बाहर नहीं जा सकता था, क्योंकि बॉडीगार्ड मेरे रूम के बाहर खड़े रहते थे। वो मुझे दवाइयां देते थे।' फैसल ने कहा कि उनके और आमिर के बीच की दूरी के लिए उनके करीबी लोग जिम्मेदार हैं, यहां तक कि उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके भाई का ब्रेनवॉश किया गया था। फैजल कहते हैं, ‘मैं आमिर को जानता हूं। वो बहुत दयालु हैं। आमिर ये सब नहीं सोच सकते हैं।’

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें