
Aamir Khan Brother Faisal Khan Shocking Revelation: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के भाई फैसल खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कई शॉकिंग खुलासे किए। उन्होंने बताया कि कैसे आमिर ने एक साल तक उन्हें घर में बंद कर दिया था। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके परिवार ने उन्हें पागल कहकर जबरदस्ती दवाइयां देने की कोशिश की थी। उनके इस खुलासे से सभी लोग हैरान रह गए।
फैसल खान ने बताया, 'वो कह रहे थे कि मुझे सिजोफ्रेनिया है और मैं पागल हो गया हूं। मैं सोसायटी को नुकसान पहुंचा सकता हूं। मेरे बारे में ये सब बातें हो रही थीं। मैं खुद को देख रहा था और सोच रहा था कि क्या यार, मैं इस चक्रव्यूह से कैसे निकलूं? चक्रव्यूह हो गया था मेरे लिए। मैं उसमें उलझ गया था , क्योंकि सारी फैमिली मेरे खिलाफ जा रही थी। मुझे पागल समझ रहे थे।'
ये भी पढ़ें..
Salman Khan की बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग रद्द? तोड़ा जा रहा सेट, जानें वजह
फैसल खान ने आगे बताया, 'आमिर खान ने मुझे घर में बंद कर दिया था, इसलिए मैं अपने पिता से मदद नहीं मांग पा रहा था। इस दौरान, मैं नमाज पढ़ता और दुआएं मांगता था। उस समय कभी-कभी मुझे लगता था कि मेरे पिता शायद मेरी मदद कर पाएं, क्योंकि उस समय उनकी दूसरी पत्नी थी और वो फैमिली पॉलिटिक्स से दूर थे, लेकिन उनसे संपर्क करना मुश्किल था क्योंकि मेरे पास न तो अपने पिता का फोन नंबर था और न ही मेरे पास मोबाइल फोन। वहीं मैं कमरे से बाहर नहीं जा सकता था, क्योंकि बॉडीगार्ड मेरे रूम के बाहर खड़े रहते थे। वो मुझे दवाइयां देते थे।' फैसल ने कहा कि उनके और आमिर के बीच की दूरी के लिए उनके करीबी लोग जिम्मेदार हैं, यहां तक कि उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके भाई का ब्रेनवॉश किया गया था। फैजल कहते हैं, ‘मैं आमिर को जानता हूं। वो बहुत दयालु हैं। आमिर ये सब नहीं सोच सकते हैं।’
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।