
Fan Goes Crazy During Saiyara Title Track : फिल्म मेकर मोहित सूरी की अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर मूवी 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। वहीं सोशल मीडिया पर एक फैन का इस फिल्म को लेकर दिखाया गया इमोशनल एक्ट भी वायरल हो रहा है। एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है जिसमें एक शर्टलेस शख्स फिल्म के टाइटल ट्रैक के दौरान सिनेमा हॉल के अंदर शाउटिंग करते हुए, जमीन पर लेट जाता है। वो लगभग प्यार में पड़े दीवाने की तरह एक्ट करता है।
मोहित सूरी की फिल्म "सैयारा" ने थिएटर में धूम मचा दी है। इसकी इमोशनल स्टोरी देख कुछ दर्शक क्रेजी हो रहे हैं। अब वहीं एक वायरल वीडियो में एक शर्टलेस फैन फिल्म के इमोशनल टाइटल ट्रैक के दौरान थिएटर में चीखता, खुद को मारता और गिरता हुआ दिखाई दे रहा है। उसकी ये हरकत थिएटर में मौजूद दर्शकों का भी एक्साइटेमेंट बढ़ा देती है।
ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें इस युवक की हरकत को कई सारे दर्शक अपने मोबाइल में रिकॉर्ड करते हुए देखे गए। वहीं कई लोग तो अपने इमोशन बयां करते हुए चीखते चिल्लाते भी नजर आ रहे हैं।
यह वीडियो फिल्मफेयर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था। कुछ यूजर्स ने क्लिप में दिख रहे शख्स का मज़ाक उड़ाया, तो कुछ ने अनुमान लगाया कि यह फिल्म को लेकर प्रमोशन का हिस्सा है। कुछ यूजर्स ने कहा कि ये एक 'पेड पीआर स्टंट' है।
सैयारा की ताबड़तोड़ कमाई जारी है। सनडे को इस मूवी ने वर्ल्ड वाइड 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। अहान पांडे औऱ अनीत की जोड़ी ने महज 3 दिन में ये मुकाम हासिल किया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।