Saiyaara देखते शख्स ने थिएटर में किया ऐसा काम, वीडियो बनाने में जुटे दर्शक

Published : Jul 20, 2025, 09:41 PM ISTUpdated : Jul 21, 2025, 01:27 AM IST
Saiyaara Star Cast Fees Film Budget

सार

सैयारा' का जादूू फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस बीच एक क्रेजी दर्शक का वीडियो वायरल हो रहा है। जो एक गाने को सुनकर इमोशनल हो गया। उसने दीवानों की तरह शर्ट उतारकर अपनी फीलिंग्स को बयां किया।  

Fan Goes Crazy During Saiyara Title Track : फिल्म मेकर मोहित सूरी की अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर मूवी 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। वहीं सोशल मीडिया पर एक फैन का इस फिल्म को लेकर दिखाया गया इमोशनल एक्ट भी वायरल हो रहा है। एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है जिसमें एक शर्टलेस शख्स फिल्म के टाइटल ट्रैक के दौरान सिनेमा हॉल के अंदर शाउटिंग करते हुए, जमीन पर लेट जाता है। वो लगभग प्यार में पड़े दीवाने की तरह एक्ट करता है। 

सैयारा का इमोशनल गाना सुन दर्शक हुआ बेकाबू

मोहित सूरी की फिल्म "सैयारा" ने थिएटर में धूम मचा दी है। इसकी इमोशनल स्टोरी देख कुछ दर्शक क्रेजी हो रहे हैं। अब वहीं एक वायरल वीडियो में एक शर्टलेस फैन फिल्म के इमोशनल टाइटल ट्रैक के दौरान थिएटर में चीखता, खुद को मारता और गिरता हुआ दिखाई दे रहा है। उसकी ये हरकत थिएटर में मौजूद दर्शकों का भी एक्साइटेमेंट बढ़ा देती है। 

इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें इस युवक की हरकत को कई सारे दर्शक अपने मोबाइल में रिकॉर्ड करते हुए देखे गए। वहीं कई लोग तो अपने इमोशन बयां करते हुए चीखते चिल्लाते भी नजर आ रहे हैं।

 


 

यूजर्स ने बताया पीआर स्टंट

यह वीडियो फिल्मफेयर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था। कुछ यूजर्स ने क्लिप में दिख रहे शख्स का मज़ाक उड़ाया, तो कुछ ने अनुमान लगाया कि यह फिल्म को लेकर प्रमोशन का हिस्सा है। कुछ यूजर्स ने कहा कि ये एक 'पेड पीआर स्टंट' है।

100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई सैयारा

सैयारा की ताबड़तोड़ कमाई जारी है। सनडे को इस मूवी ने वर्ल्ड वाइड 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। अहान पांडे औऱ अनीत की जोड़ी ने महज 3 दिन में ये मुकाम हासिल किया है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

क्या Dhurandhar है रणवीर सिंह की सबसे बड़ी हिट? देखें 7 फिल्मों के वीकएंड आंकड़े
फ्लॉप पर फ्लॉप देने वाले संजय दत्त की धुरंधर ने चमकाई किस्मत, बनी सबसे दूसरी कमाऊ फिल्म