श्रद्धा कपूर के बर्थडे के मौके पर एक फैन उनके लिए स्पेशल गिफ्ट लेकर पहुंचा। मीडिया के सामने इस फैन ने उन्हें ये गिफ्ट दिया । स्पेशल पैकेजिंग वाला ये गिफ्ट पाकर श्रद्धा बेहद खुश हो गईं, वहीं वीडियो देखने के बाद महाठग सुकेश चंद्रशेखर की याद आ गई।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Fans gave an expensive gift to Shraddha Kapoor । रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर ( Ranbir Kapoor and Shraddha Kapoor) की अपकमिंग फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' जल्द ही थिएहर में रिलीज होगी, इसके पहले दोनों स्टार मूवी के प्रमोशन में जुटे हुए हैं । इस बीच 3 मार्च को श्रद्धा कपूर का बर्थडे है। इस मौके पर एक फैन उनके शिर्डी से स्पेशल गिफ्ट लेकर एक्ट्रेस के पास पहुंचा। मीडिया के सामने इस फैन ने उन्हें ये गिफ्ट दिया । स्पेशल पैकिजिंग वाला ये गिफ्ट बहुत महंगा नज़र आ रहा था।