
120 Bahadur Teaser Out: फरहान अख्तर की अपकमिंग फिल्म '120 बहादुर' का टीजर रिलीज हो गया है। इसमें परमवीर चक्र विजेता मेजर शैतान सिंह भाटी की भूमिका में फरहान देशभक्ति के जज्बे में दिखाई दे रहे हैं। इसमें दिखाया जा रहा है कि कैसे 120 भारतीय सैनिक हजारों दुश्मनों के सामने मजबूती से खड़े रहे और इतिहास बना दिया।
फिल्म '120 बहादुर' भारत और चीन के बीच हुई रेजांगला की लड़ाई (1962) की सच्ची कहानी को दिखाती है। इसमें 120 भारतीय सैनिकों ने हजारों दुश्मन सैनिकों के खिलाफ बहादुरी से अपनी जमीन संभाली थी। '120 बहादुर' का टीजर जोश और देशभक्ति से भरपूर है। फिल्म में वॉर सीन्स और बैकग्राउंड स्कोर को जोश और जुनून के साथ दिखाया गया है। इसका डायलॉग 'हम पीछे नहीं हटेंगे' हर सीन में सुनाई देता है, जिससे लोगों के अंदर जोश भर जाता है। इसे देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है और लोग बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। टीजर को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, ‘ये वर्दी सिर्फ हिम्मत नहीं, बलिदान भी मांगती है। यह फिल्म बलिदान से सजी एक अविश्वसनीय सच्ची कहानी पर आधारित है। 120 बहादुर 21 नवंबर, 2025 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।’
ये भी पढ़ें..
कन्नड़ एक्टर संतोष बलराज की 34 साल की उम्र में निधन, 15 मई को हुई थी पिता की मौत
रजनीश घई द्वारा निर्देशित व रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट) तथा अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज) द्वारा निर्मित, फिल्म 120 बहादुर की शूटिंग लद्दाख, राजस्थान और मुंबई की रियल लोकेशन्स पर की गई है। इस फिल्म में फरहान अख्तर के साथ-साथ विवान भटेना, अंकित सिवाच, साहिब वर्मा और धनवीर सिंह मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। '120 बहादुर' के टीजर में फरहान अख्तर बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म 2021 में आई स्पोर्ट्स ड्रामा 'तूफान' के बाद फरहान की बड़े पर्दे पर वापसी है। ऐसे में इस टीजर को देखकर लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक ने लिखा, 'यह टीजर पूरी तरह से रोंगटे खड़े कर देने वाला है।' दूसरे ने लिखा, 'फरहान अख्तर तो गदर काटने वाले हैं।' वहीं कुछ लोगों ने फिल्म की सिनेमैटोग्राफी की भी जमकर तारीफ की।