120 Bahadur Teaser: फरहान अख्तर ने मेजर शैतान सिंह बन मचाया तहलका, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

Published : Aug 05, 2025, 03:44 PM ISTUpdated : Aug 05, 2025, 04:39 PM IST
120 Bahadur

सार

120 Bahadur Teaser Release: '120 बहादुर' का टीजर रिलीज हो गया है। इसमें फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह के रोल में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म साल 1962 के रेजांगला युद्ध पर आधारित है। इस फिल्म में 120 सैनिकों की बहादुरी को दिखाया गया है। 

120 Bahadur Teaser Out: फरहान अख्तर की अपकमिंग फिल्म '120 बहादुर' का टीजर रिलीज हो गया है। इसमें परमवीर चक्र विजेता मेजर शैतान सिंह भाटी की भूमिका में फरहान देशभक्ति के जज्बे में दिखाई दे रहे हैं। इसमें दिखाया जा रहा है कि कैसे 120 भारतीय सैनिक हजारों दुश्मनों के सामने मजबूती से खड़े रहे और इतिहास बना दिया।

कब रिलीज होगी फिल्म '120 बहादुर' ?

फिल्म '120 बहादुर' भारत और चीन के बीच हुई रेजांगला की लड़ाई (1962) की सच्ची कहानी को दिखाती है। इसमें 120 भारतीय सैनिकों ने हजारों दुश्मन सैनिकों के खिलाफ बहादुरी से अपनी जमीन संभाली थी। '120 बहादुर' का टीजर जोश और देशभक्ति से भरपूर है। फिल्म में वॉर सीन्स और बैकग्राउंड स्कोर को जोश और जुनून के साथ दिखाया गया है। इसका डायलॉग 'हम पीछे नहीं हटेंगे' हर सीन में सुनाई देता है, जिससे लोगों के अंदर जोश भर जाता है। इसे देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है और लोग बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। टीजर को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, ‘ये वर्दी सिर्फ हिम्मत नहीं, बलिदान भी मांगती है। यह फिल्म बलिदान से सजी एक अविश्वसनीय सच्ची कहानी पर आधारित है। 120 बहादुर 21 नवंबर, 2025 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।’

 

ये भी पढ़ें..

कन्नड़ एक्टर संतोष बलराज की 34 साल की उम्र में निधन, 15 मई को हुई थी पिता की मौत

'120 बहादुर' का टीजर देख लोगों ने कैसे किया रिएक्ट ?

रजनीश घई द्वारा निर्देशित व रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट) तथा अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज) द्वारा निर्मित, फिल्म 120 बहादुर की शूटिंग लद्दाख, राजस्थान और मुंबई की रियल लोकेशन्स पर की गई है। इस फिल्म में फरहान अख्तर के साथ-साथ विवान भटेना, अंकित सिवाच, साहिब वर्मा और धनवीर सिंह मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। '120 बहादुर' के टीजर में फरहान अख्तर बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म 2021 में आई स्पोर्ट्स ड्रामा 'तूफान' के बाद फरहान की बड़े पर्दे पर वापसी है। ऐसे में इस टीजर को देखकर लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक ने लिखा, 'यह टीजर पूरी तरह से रोंगटे खड़े कर देने वाला है।' दूसरे ने लिखा, 'फरहान अख्तर तो गदर काटने वाले हैं।' वहीं कुछ लोगों ने फिल्म की सिनेमैटोग्राफी की भी जमकर तारीफ की।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

सनी देओल की Border 2 की 4 हीरोइन कौन? एक ने लगातार दी 2 हिट-एक रही डेब्यू
Akshay Kumar की कार का एक्सीडेंट, ऑटो रिक्शा से हुई जबरदस्त टक्कर, उड़े परखच्चे