रणवीर सिंह ने किया कुछ ऐसा काम कि खिल उठा छोटे फैन का चेहरा, Watch Video

Ranveer Singh Make A Day Of Little Fan. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी रिलीज हो गई है। इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रणवीर अपने एक छोटे फैन की टी-शर्ट पर ऑटोग्राफ देते नजर आ रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एयरपोर्ट पर आलिया-रणवीर अपने छोटे फैन से मिल रहे हैं, जिसने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के पोस्टर वाली टी-शर्ट पहन रखी है। रणवीर अपने इस छोटे फैन को देखकर इतना खुश हुए कि उन्होंने उसकी टी-शर्ट पर ऑटोग्राफ दे दिया। रणवीर की इस अदा से फैन का चेहरे खिल उठा। इस वायरल वीडियो पर लोग कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- रणवीर अपने फैन्स की बहुत रिस्पेक्ट करते हैं। एक बोला- लकी बच्चा। एक अन्य ने लिखा- किस्मत खुल गीई लड़के की। एक ने लिखा- क्यूट स्टार, क्यूट बच्चा। 

05:32बर्थडे केक काटते ही किरण राव पर क्यूं लट्टू हो गए आमिर खान-Watch Video01:06करीना कपूर ने की ऐसी हरकत फीकी पड़ी शाहिद के चेहरे की मुस्कान, VIRAL VIDEO देख समझे पूरा माजरा01:11पति के साथ स्पॉट हुई शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा ने पहना कुछ ऐसा कि अटक गई सबसे नजरें, WATCH VIDEO01:46प्रेग्नेंट पत्नी नताशा के साथ दिखे वरुण धवन, कपल की शानदार बॉन्डिंग का VIDEO VIRAL01:1575 की उम्र में Hema Malini का भरतनाट्यम, शानदार अंदाज में की Ramlala की वंदना, Viral हुआ वीडियो00:49Viral Video : फैमिली साथ हो तो बदल जाती हैं अक्षय कुमार की चाल ! बेहद क्यूट दिखी नितारा01:08क्या वाकई में सोनाक्षी सिन्हा ने शुरू कर दी शादी की तैयारी ! जमकर की ज्वेलरी की खरीददा01:0366 में भी 33 की दिखती हैं अक्षय कुमार की सास, VIRAL VIDEO में लुक देख होगा यकीन01:19एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए अरबाज खान-शूरा, VIRAL VIDEO में देखें कपल की शानदार बॉन्डिंग01:15TBMAUJ की ऑडियंस के बीच पहुंची कृति सेनन, सीक्वल के सवाल पर मिला ये जवाब
Read more