
एंटरटेनमेंट डेस्क, Filmfare Awards 2023 : फिल्म फेयर अवार्डस का ऐलान हो चुका है । 68वें हुंडई फिल्मफेयर अवार्ड्स 2023 में बॉलीवुड स्टार्स स्टाइलिश और स्टनिंग अंदाज में एंट्री की । अवार्डस नाइट को सलमान खान ने होस्ट किया । वहीं आयुष्मान खुराना और मनीष पॉल ने अवार्ड शो को को- होस्ट की भूमिका निभाई । अवार्डस नाइट में सीनियर एक्टर गोविंदा के अलावा विक्की कौशल, टाइगर श्रॉफ, जान्हवी कपूर ने अपने जो़रदार डांस परफॉरमेंस दी।
बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का फिल्म फेयर अवार्ड जसपाल सिंह संधू और राजीव बरनवाल ने अपने नाम किया है।
सर्वश्रेष्ठ प्लेबैक (पुरुष) का फिल्मफेयर पुरस्कार Brahmastra Part OneShiva के केसरिया गाने के लिए अरिजीत सिंह को मिला है।
सर्वश्रेष्ठ प्लेबैक सिंगर (महिला) का फिल्मफेयर पुरस्कार कविता सेठ ने जीता है।
केसरिया गाने के लिए अमिताभ भट्टाचार्य ने बेस्ट लिरिक्स अवॉर्ड जीता है।
म्यूजिक डायरेक्ट प्रीतम को सर्वश्रेष्ठ संगीत के लिए अवॉर्ड मिला है।
Best Actor (Critics') का अवार्ड वध फिल्म के लिए SanjayMishra को दिया गया है।
आलिया भट्ट की गंगूबाई कठियाबाड़ी को बेस्ट डायलॉग का अवार्ड मिला है।
बेस्ट स्क्रीनप्ले का फिल्मफेयर अवॉर्ड
सर्वश्रेष्ठ स्क्रीनप्ले का फिल्मफेयर पुरस्कार अक्षत घिल्डियल, सुमन अधिकारी और हर्षवर्धन कुलकर्णी को मूवी 'बधाई दो" के लिए मिला है। वहीं बधाई दो के लिए अक्षत घिल्डियल और सुमन अधिकारी को सर्वश्रेष्ठ कहानी का भी फिल्मफेयर पुरस्कार दिया गया है। अनेक के लिए Andrea Kevichusa को बेस्ट डेब्यू (फीमेल) के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला है। वहीं झुंड के लिए बेस्ट डेब्यू (मेल) का फिल्मफेयर अवार्ड अंकुशगेदम को दिया गया है।
बेस्ट एक्ट्रेस, एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड
Best Actress (Critics') का अवार्ड Tabu को BhoolBhulaiyaa2 के लिए दिया गया है। वहीं भूमि पेडनेकर को भी Best Actress (Critics') का अवार्ड दिया गया है। बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल ( Best Actor in a Supporting Role (Female)) का अवार्ड शीबा चड्ढा ( SheebaChaddha) को दिया गया है। वहीं इसी कैटेगिरी में मेल एक्टर का अवार्ड अनिल कपूर को दिया गया है।
बेस्ट एक्टर ( फीमेल ) का फिल्मफेयर अवॉर्ड आलिया भट्ट को दिया गया है।
बेस्ट एक्टर ( मेल ) का फिल्मफेयर अवॉर्ड राजकुमार राव ने बधाई दो के लिए जीता है।
Best Director का फिल्म फेयर अवार्ड SanjayLeelaBhansali को उनकी फिल्म Gangu bai Kathiawadi के लिए दिया गया है।
सीनियर एक्टर प्रेम चोपड़ा को फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया है।
सितारों ने किया धमाकेदार डांस
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का रिले 28 अप्रैल 2023 को रात 9 बजे कलर्स चैनल पर किया जाएगा । फिल्म फेयर की वेबसाइट पर डिटेल शेयर की गई है। अवॉर्ड्स नाइट की अपडेट फिल्म फेयर के ऑफीशियल ट्विटर अकाउंट पर भी देखी जा सकती है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।