Madhu Mantena Reception: फिल्ममेकर मधु मंटेना ने बीती रात अपनी शादी का रिसेप्शन होस्ट किया। इस मौके पर बॉलीवुड के सितारों का मेला लगा। अनिल कपूर से लेकर आमिर खान, रकुलप्रीत सिंह सहित कई सेलेब्स नजर आए।
एंटरटेनमेंट डेस्क. फिल्म प्रोड्यूसर मधु मंटेना (Madhu Mantena) ने रविवार को इरा त्रिवेदी से शादी की। शादी के कपल ने मुंबई की एक होटल में ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन होस्ट किया। इस रिसेप्शन में बॉलीवुड के सितारों का मेला लगा। सभी स्टार्स एक से बढ़कर एक आउटफिट और स्टाइल में नजर आए। इस मौके पर जहां जिदगी दोस्त अनुपम खेर, अनिल कपूर और राकेश रोशन की तिकड़ी नजर आई तो रकुल प्रीत सिंह ब्वॉयफ्रेंड जैकी भगनानी के साथ स्पॉट हुईं। कपल ने काले रंग की मैचिंग आउटफिट कैरी कर रखी थी। इनके अलावा आमिर खान भी पार्टी में नजर आए। उन्होंने दूल्हे राजा मधु मंटेना के साथ जमकर पोज दिए। वेडिंग रिसेप्शन में जैकी श्रॉफ, सोनाली बेंद्रे, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, नितेश तिवारी, राजकुमार राव, पत्रलेखा, विवेक ओबेरॉय, कार्तिक आर्यन, आशुतोष गोवारिकर, सोनाक्षी सिन्हा, पूनम ढिल्लों, जेनेलिया डिसूजा सहित कई बॉलीवुड स्टार्स नजर आए।