Friendship Day 2025: वो 10 बॉलीवुड सेलेब्स, जिनमें खटपट हुई पर दोस्ती रही कायम

Published : Aug 03, 2025, 08:34 AM IST

Friendship Day 2025: 3 अगस्त को दुनियाभर में फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है। इस मौके पर आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे जिगरी दोस्तों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बीच कई मुद्दों को लेकर खटपट हुई पर इससे दोस्ती पर कोई असर पड़ा।

PREV
15
शाहरुख खान-फराह खान

शाहरुख खान-फराह खान सालों से दोस्त हैं। दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया और ये हिट भी रहीं। शाहरुख ने एक बार किसी बात को लेकर फराह के पति शिरीष कुंदरा को थप्पड़ मार दिया था, जिससे दोनों में बोलचाल बंद होई थी। हालांकि, बाद में दोनों के बीच सबकुछ ठीक हो गया।

25
करन जौहर-काजोल

काजोल ने करन जौहर की कई फिल्मों में काम किया। 2016 में दोनों के बीच मनमुटाव हो गया। दरअसल, काजोल के पति अजय देवगन की फिल्म शिवाय और करन जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल एक साथ रिलीज हो रही थी। काजोल ने करन से फिल्म की डेट चेंज करने को कहा था, लेकिन वे नहीं माने। इस बात को लेकर दोनों कुछ वक्त बातचीत बंद रही, लेकिन फिर दोस्ती हो गई।

35
रोहित शेट्टी-अजय देवगन

अजय देवगन और रोहित शेट्टी बचपन के दोस्त हैं। रोहित की ज्यादतर फिल्मों में अजय लीड रोल में नजर आते हैं। रोहित और अजय के रिश्तों में भी कई बार फिल्म, कहानी और प्रोडक्शन को लेकर उतार-चढ़ाव आए, लेकिन दोस्ती फिर भी कायम रही।

45
अमृता अरोड़ा-करीना कपूर

अमृता अरोड़ा-करीना कपूर में सालों से पक्की सहेलियां हैं। दोनों साथ में पार्टी और आउटिंग भी करती है। कभी-कभी दोनों के बीच कुछ मुद्दों को लेकर बहस भी होती है, लेकिन इसका असर दोस्ती पर कभी नहीं पड़ता।

55
फरहान अख्तर-ऋतिक रोशन

फरहान अख्तर-ऋतिक रोशन बचपन के दोस्त हैं। दोनों कुछ फिल्मों में भी साथ नजर आए। बचपन से दोनों की दोस्ती में कई मुद्दों पर आपस में सहमत नहीं हुए, लेकिन फ्रेंडशिप में कभी दरार नहीं आई।

Read more Photos on

Recommended Stories