अपने तो अपने होते हैं.. सनी-बॉबी देओल को हेमा मालिनी की बेटियों संग देखे बोले लोग, VIRAL VIDEO

Sunny-Bobby Deol Pose With Hema Malini Daughters. ईशा देओल ने बीती रात बड़े भैया सनी देओल की फिल्म गदर 2 की स्क्रीनिंग रखी। इस मौके पर सनी और बॉबी देओल, हेमा मालिनी की बेटियों के साथ पोज देते नजर आए। इस मौके पर वीडियो वायरल हो रहा है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. सनी देओल की फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर रही है। फिल्म ने दो दिन के अंदर 83 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। कहा जा रहा है कि फिल्म रविवार को 100 करोड़ क्लब में एंट्री मार लेगी। इसी बीच बीती रात ईशा देओल ने बड़े भैया सनी की फिल्म गदर 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी। इसमें सनी के साथ बॉबी देओल भी खासतौर पर शामिल हुए। सनी-बॉबी ने इस मौके पर हेमा मालिनी की दोनों बेटियां ईशा और अहाना देओल के साथ जमकर पोज दिए। देओल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसपर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- ईशा देओल की आंखों में देखें भाईयों के साथ पोज देते वक्त कितनी इमोशनल लग रही है। एक अन्य ने लिखा- दिल खुश हो गया एकसाथ सबको देखकर। एक ने लिखा- एगो एटीट्यूड सब मोह माया है सिर्फ परिवार ही है जो हमेशा आपका साथ देता है कितने भी पैसे क्यों ना हो आपके पास। एक बोला- ये तो अमेजिंग है...सचमुच कमाल है, ये तो कोई देओल्स से सीखे कि रिश्ते कैसे निभाए जाएं और लोगों के विचारों से कैसे प्रभावित न हों। एक बोला- सर सच कहूं तो अपनों के बिना हम कुछ नहीं, अपने तो अपने होता हैं, क्यों सही कहा ना। 

05:32बर्थडे केक काटते ही किरण राव पर क्यूं लट्टू हो गए आमिर खान-Watch Video01:06करीना कपूर ने की ऐसी हरकत फीकी पड़ी शाहिद के चेहरे की मुस्कान, VIRAL VIDEO देख समझे पूरा माजरा01:11पति के साथ स्पॉट हुई शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा ने पहना कुछ ऐसा कि अटक गई सबसे नजरें, WATCH VIDEO01:46प्रेग्नेंट पत्नी नताशा के साथ दिखे वरुण धवन, कपल की शानदार बॉन्डिंग का VIDEO VIRAL01:1575 की उम्र में Hema Malini का भरतनाट्यम, शानदार अंदाज में की Ramlala की वंदना, Viral हुआ वीडियो00:49Viral Video : फैमिली साथ हो तो बदल जाती हैं अक्षय कुमार की चाल ! बेहद क्यूट दिखी नितारा01:08क्या वाकई में सोनाक्षी सिन्हा ने शुरू कर दी शादी की तैयारी ! जमकर की ज्वेलरी की खरीददा01:0366 में भी 33 की दिखती हैं अक्षय कुमार की सास, VIRAL VIDEO में लुक देख होगा यकीन01:19एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए अरबाज खान-शूरा, VIRAL VIDEO में देखें कपल की शानदार बॉन्डिंग01:15TBMAUJ की ऑडियंस के बीच पहुंची कृति सेनन, सीक्वल के सवाल पर मिला ये जवाब
Read more