Sunny-Bobby Deol Pose With Hema Malini Daughters. ईशा देओल ने बीती रात बड़े भैया सनी देओल की फिल्म गदर 2 की स्क्रीनिंग रखी। इस मौके पर सनी और बॉबी देओल, हेमा मालिनी की बेटियों के साथ पोज देते नजर आए। इस मौके पर वीडियो वायरल हो रहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. सनी देओल की फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर रही है। फिल्म ने दो दिन के अंदर 83 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। कहा जा रहा है कि फिल्म रविवार को 100 करोड़ क्लब में एंट्री मार लेगी। इसी बीच बीती रात ईशा देओल ने बड़े भैया सनी की फिल्म गदर 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी। इसमें सनी के साथ बॉबी देओल भी खासतौर पर शामिल हुए। सनी-बॉबी ने इस मौके पर हेमा मालिनी की दोनों बेटियां ईशा और अहाना देओल के साथ जमकर पोज दिए। देओल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसपर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- ईशा देओल की आंखों में देखें भाईयों के साथ पोज देते वक्त कितनी इमोशनल लग रही है। एक अन्य ने लिखा- दिल खुश हो गया एकसाथ सबको देखकर। एक ने लिखा- एगो एटीट्यूड सब मोह माया है सिर्फ परिवार ही है जो हमेशा आपका साथ देता है कितने भी पैसे क्यों ना हो आपके पास। एक बोला- ये तो अमेजिंग है...सचमुच कमाल है, ये तो कोई देओल्स से सीखे कि रिश्ते कैसे निभाए जाएं और लोगों के विचारों से कैसे प्रभावित न हों। एक बोला- सर सच कहूं तो अपनों के बिना हम कुछ नहीं, अपने तो अपने होता हैं, क्यों सही कहा ना।