
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर एक्टर गोविंदा (Govinda) को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गोविंदा को गोली लगी है। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबरों की मानें तो हादसा मंगलवार सुबह 4.45 बजे के करीब हुआ। दरअसल, हुआ यूं कि गोविंदा ने सुबह-सुबह अपनी लाइसेंस रिवॉल्वर साफ करने के लिए अलमारी से निकाली थी। जब वे उसे वापस रख रहे थे तो रिवॉल्वर गिर गई और मिसफायर हो गया। गिरने की वजह से रिवॉल्वर से गोली चल गई जो उनके घुटने में लगी। बताया जा रहा है कि गोली लगने के बाद उनके पैर से काफी खूब बहा। उन्हें मुंबई के Criti Care अस्पताल में भर्ती कराया है। वे डॉक्टरों की निगरानी में है और उनका इलाज चल रहा है। खतरे की कोई बात नहीं है।
गोविंदा के घर पहुंची पुलिस
गोविंदा को गोली लगने की खबर मिलते ही पुलिस उनके घर पहुंच गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोविंदा की रिवॉल्वर जब्त कर ली है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं, गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने पूरी घटना पर अपना बयान जारी किया है। उन्होंने बताया कि गोविंदा कोलकाता जाने के लिए रेडी हो रहे थे। तभी उन्होंने अपनी रिवॉल्वर साफ करने के लिए निकाली और वापस रखते वक्त ये गलती से गिर गई और इससे मिस फायर हो गया। गोली लगने के बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उनके पैर से गोली निकाल दी है और फिलहाल उनकी हालत ठीक है। मैनेजर ये भी बताया कि गोली लगने के बाद गोविंदा ने उन्हें खुद कॉल कर घर बुलाया था।
2 दिन अस्पताल में ही रहेंगे गोविंदा
रिपोर्ट्स की मानें तो घुटने में गोली लगने के बाद गोविंदा को मुंबई के Criti Care अस्पताल भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि अभी वे 2 दिन अस्पताल में ही रहेंगे। फिलहाल उनके पास उनकी बेटी टीना है। वहीं, उनकी पत्नी सुनीता आहूजा कोलकाता में हैं। बात गोविंदा के वर्कफ्रंट की करें तो वे काफी समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आ है। वे कुछ टीवी के रियलिटी शोज में बतौर जज बनकर पहुंचते रहते हैं। गोविंदा ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी है।
ये भी पढ़ें...
सुबह 4.45 पर गोविंदा को आखिर कैसे लग गई गोली, ये है वो बड़ी वजह
कौन है TV एक्टर जिसने 1 ही लड़की को 2 बार किया प्रपोज फिर भी प्यार में मिला धोखा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।