Avatar: Fire And Ash में नज़र आए गोविंदा? Viral Video देख लोग ले रहे मजे

Published : Dec 23, 2025, 11:30 AM IST
Govinda In Avatar Fire And Ash

सार

अवतार फायर एंड ऐश ने 4 दिनों में 3000 करोड़ कमाए, लेकिन गोविंदा का वायरल सीन AI जनरेटेड फेक है। वे हटा सावन की घटा बोलते अवतार लुक में नजर आ रहे हैं। गोविंदा ने पहले दावा किया था कि उन्होंने 21.5 करोड़ का अवतार ऑफर ठुकराया था। 

हॉलीवुड फिल्म 'अवतार : फायर एंड ऐश' बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। 19 दिसंबर को रिलीज हुई यह फिल्म 4 दिन में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर लगभग 3000 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। इस बीच इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे 'अवतार : फायर एंड ऐश' का सीन बताया जा रहा है। इसमें गोविंदा को देखा जा सकता है। वे बिलकुल बाकी कलाकारों की तरह ही नज़र आ रहे हैं। उनके पीछे फिल्म के अन्य कलाकर दिखाई दे रहे हैं। गोविंदा डायलॉग बोल रहे हैं और पीछे मौजूद कलाकर हैरत के साथ उन्हें देख रहे हैं।

वीडियो में आइकॉनिक डायलॉग बोलते दिखे गोविंदा

गोविंदा कथित वायरल सीन में अपना आइकॉनिक डायलॉग 'हटा सावन की घटा' बोलते नज़र आ रहे हैं। वे कह रहे हैं, "चल हटा सावन की घटा...खाल खुजा, बत्ती भुजा के सोजा निनटुकले पिनटुकले...मंडी पे खडेली है अंटी... बजा रही है बार बार घंटी...कुल्ला घुमा के पश्चिम को पलट ले...बहुत हो गया...फूट ले ...वट ले..कट ले...शाना बन क्या....चल हट... अब्बी अपुन को हवा...आने दे...।" लोग उनके इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं और उनके जमकर मजे रहे हैं।

 

 

क्या है गोविंदा के वायरल वीडियो की सच्चाई

'अवतार : फायर एंड ऐश' की जो वीडियो क्लिप वायरल हो रही है, वह असल में AI जनरेटेड क्लिप है। लोग इस क्लिप को शेयर कर रहे हैं और तरह-तरह के कमेंट कर रहे है। मसलन एक इंटरनेट यूजर ने वीडियो क्लिप शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, "अवतार 4 में गोविंदा का एक्सटेंडेड कैमियो होगा। गोविंदा गुलाबी लोगों से पैंडोरा वर्ल्ड की रक्षा करेंगे।" एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा है, "गोविंदा ने आखिर अवतार में फिर से काम किया।" एक यूजर का कमेंट है, "अवतार में गोविंदा का लीक वीडियो।" हालांकि, कई लोगों ने वीडियो की सच्चाई भी जान ली है। वे कमेंट कर बता रहे हैं कि यह AI वीडियो है। एक यूजर ने लिखा है, "AI उनकी नाक बदलना भूल गया।"

जब गोविंदा ने किया 'अवतार' ठुकराने का दावा

गोविंदा ने मुकेश खन्ना से एक बातचीत के दौरान दावा किया था कि उन्होंने जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार' का 21.5 करोड़ रुपए का ऑफर ठुकरा दीया था। उन्होंने कहा था, "मैंने 21.5 करोड़ रुपए का ऑफर ठुकरा दिया था और मुझे याद है, क्योंकि इसे छोड़ना बेहद दर्दनाक रहा था। उसने (एक बिजनेसमैन) मुझसे जेम्स के साथ एक फिल्म करने को कहा था। इसलिए मैंने इस पर बात करने के लिए उसे डिनर पर बुलाया। मैंने फिल्म का टाइटल अवतार दिया।" गोविंदा के मुताबिक़, जब जेम्स कैमरून ने उन्हें बताया कि एक्टर विकलांग है तो उन्होंने वह रोल करने से मना कर दिया। बकौल गोविंदा, “मैंने कहा कि ठीक है। लेकिन अगर मै अपने शरीर पर रंग लगाऊंगा तो हॉस्पिटल पहुंच जाऊंगा।”

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

मर्दानी फ्रेंचाइजी के कौन से हैं वो 3 भयानक चेहरे, जिनकी दहशत ने हिलाया दिल-दिमाग
Sunny Deol संग रिश्ते के सवाल पर भड़कीं सौतेली मां हेमा मालिनी, जानिए क्या कहा?