गोविंदा की वो सुपरहिट फिल्म, जिसके बने 6 रीमेक, खुद भी थी दूसरी मूवी की नकल

Published : May 18, 2025, 10:22 AM IST

इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियां बटोर रहे गोविंदा ने करियर में कई शानदार फ़िल्में दी हैं। यहां तक कि उनकी कई फिल्मों के रीमेक भी बन चुके हैं। जानिए ऐसी ही एक फिल्म और उसके 6 रीमेक के बारे में...

PREV
17

18 मई 1990 को गोविंदा की एक फिल्म रिलीज हुई थी, जिसका टाइटल था 'स्वर्ग'। इस फिल्म में राजेश खन्ना और जूही चावला की भी अहम् भूमिका थी। बॉक्स ऑफिस पर हिट रही इस फिल्म का निर्देशन डेविड धवन ने किया था। 

27

कम ही लोग जानते होंगे, लेकिन 'स्वर्ग' डेविड धवन की ओरिजिनल स्टोरी नहीं थी। यह फिल्म कुछ हद तक 1967 में आई अशोक कुमार स्टारर 'मेहरबान' पर बेस्ड थी, जो कि तमिल फिल्म Padikkadha Medhai (1960) की रीमेक थी।

37

दिलचस्प बात यह है कि Padikkadha Medhai 1953 आई बंगाली फिल्म 'जोग बियोग' की रीमेक थी, जो खुद आशापूर्णा देवी के उपन्यास 'जोग बियोग' पर आधारित थी।

47

'स्वर्ग' के हिट होने के बाद इसके दूसरी भाषाओं में रीमेक का सिलसिला शुरू हुआ और आपको जानकर हैरानी होगी कि इस रीमेक के 6 अन्य रीमेक बनाए जा चुके हैं।

57

1991 में 'स्वर्ग' का रीमेक तेलुगु भाषा' में 'इंद्र भवनम' नाम से बनाया गया था, जो हिट रहा था। इस फिल्म में कृष्णन राजू, मीना, ज्योति और कोटा श्रीनिवास राओ ने अहम् भूमिका निभाई थी।

67

1994 में 'स्वर्ग' का रीमेक ओड़िया में Bhai Hela Bhagari नाम से बना, जिसमें बिजय मोहंती, रचना बनर्जी और सिद्धांत मोहपात्रा जैसे कलाकार नजर आए थे। 2002 में बंगाली रीमेक 'अन्नदाता' आया।

77

बाद में 'स्वर्ग' का रीमेक नेपाली में 'इज्ज़तदार' नाम से बनाया गया। फिर दो बार यह फिल्म बांग्लादेश में बनी। 2003 में यह वहां sneher protidan नाम से आई और फिर 2011 में इसे Ke Apon Ke Por टाइटल के साथ बनाया गया।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories