इस वीडियो ने लगा दिया Govinda और सुनीता आहूजा के डिवोर्स की अफवाहों पर ब्रेक?

Published : Aug 27, 2025, 04:29 PM ISTUpdated : Aug 27, 2025, 04:51 PM IST
Govinda And Sunita Ahuja

सार

गणेश चतुर्थी पर गोविंदा और सुनीता आहूजा साथ नजर आए, जिससे तलाक की अफवाहों पर विराम लगा। बेटी टीना आहूजा ने भी बयान दिया कि परिवार खुशहाल है और ये सब महज अफवाहें हैं। फैंस से मिले प्यार के लिए उन्होंने आभार जताया।

Govinda & Sunita Ahuja Divorce Rumours: बुधवार 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के मौके पर गोविंदा और सुनीता आहूजा एक साथ नजर आए। लंबे समय से अफवाहों की चर्चा के बीच इस सेलेब्रिटी कपल साथ मिलकर भगवान गणेश की पूजा अर्चना की। इसके साथ उनकी तलाक की खबरों पर भी विराम लगने की उम्मीद जताई जा रही है।

क्या है सुनीता आहूजा ने दी थी तलाक की अर्जी? 

गोविंदा और सुनीता आहूजा हाल ही में तब सुर्खियों में आए थे, जब दावा किया गया था कि सुनीता ने व्यभिचार, क्रूरता और परित्याग (Adultery, cruelty abandonment) का हवाला देते हुए दिसंबर 2024 में तलाक के लिए अर्जी दी थी, अब इस कपल ने पैपराज़ी को साथ में पोज़ दिए, उन्होंने गणपति की मूर्ति के साथ तस्वीरें खिंचवाईं और सभी मित्रों का गर्मजोशी से स्वागत किया। गणेश चतुर्थी के खास मौके पर एक साथ नज़र आने के बाद दोनों ने इन तलाक की अफवाहों पर विराम लगा दिया है।

 


 

गोविंदा, सुनीता आहूजा ने साथ मनाई गणेश चतुर्थी

बुधवार, 27 अगस्त को, गोविंदा और सुनीता गणेश चतुर्थी सेलीब्रेट करने के लिए साथ-साथ निकले। इस खास मौके पर दोनों ने पैपराज़ी के लिए पोज़ दिए, वही गणपति की मूर्ति के साथ तस्वीरें भी क्लिक करवाईं। इसके बाद दोनों ने हाथ जोड़कर पैपराज़ी का आभार जताया।
 

गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने दिया दो टूक जवाब

इस वीडियो से कुछ घंटों पहले गोविंदा और सुनीता की बेटी टीना आहूजा ने अपने तलाक की अफवाहों पर रिएक्ट करते हुए कहा था कि वह इतनी खूबसूरत फैमिली पाकर खुद को 'भाग्यशाली' मानती हैं। उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, "ये सब अफवाहें हैं। मैं इन पर ध्यान नहीं देती।" उन्होंने आगे कहा, "मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि मुझे एक खूबसूरत परिवार मिला है और मैं मीडिया, फैंस और फॉलोअर्स से मिले प्यार, स्नेह और सपोर्ट के लिए वाकई आभारी हूं।"
 

टीना आहूजा द्वारा शेयर पुराना वीडियो- 

 


 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

दिवंगत Sunjay Kapur की 30 हजार CR की संपत्ति पर बढ़ा विवाद, बहन दे रहीं किसका साथ
Karan Johar ने मुंबई में खरीदी लग्जरी प्रॉपर्टी, KKHH डायरेक्टर ने चुकाए इतने CR