Govinda की पत्नी सुनीता ने मांगा तलाक! कोर्ट में अर्जी देकर लगाए ये गंभीर आरोप

Published : Aug 22, 2025, 04:41 PM IST
Govinda Sunita Ahuja Divorce Rumors

सार

Govinda की पत्नी सुनीता आहूजा ने उन पर धोखेबाजी, क्रूरता और परित्याग के आरोप लगाते हुए बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की याचिका दायर की है। सुनवाई जून 2025 से जारी है, पर गोविंदा कोर्ट में कम दिखाई दे रहे हैं। सुनीता का एक वायरल व्लॉग भी चर्चा में है।

Govinda Sunita Ahuja Divorce Rumors: 'हीरो नं. 1' के नाम से मशहूर गोविंदा की शादीशुदा जिंदगी एक बार फिर चर्चा में आ गई है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी पत्नी सुनीता ने उनसे तलाक की मांग की है। दावा यह तक किया जा रहा है कि सुनीता ने बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी लगा दी है। उन्होंने 'कुली नं. 1' स्टार पर धोखेबाजी, व्यभिचार (दूसरी औरत के साथ होना), क्रूरता और परित्याग के आरोप लगाए हैं। कहा जा रहा है कि सुनीता ने तलाक की अर्जी हिंदू मैरिज एक्ट 1955 के सेक्शन 13 (1) (i), (ia), (ib) के तहत लगाई है।

गोविंदा को भेजा जा चुका समन?

Hauterrfly की एक रिपोर्ट में कहा यह तक जा रहा है कि कोर्ट ने सुनीता के अर्जी पर विचार करते हुए गोविंदा को इसी साल 25 मई को समन भी भेजा था। जून 2025 से दोनों मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं। कथिततौर पर सुनीता तय समय पर कोर्ट में हाजिरी लगा रही हैं। जबकि गोविंदा सुनवाई पर नहीं पहुंच रहे हैं।

सुनीता आहूजा का ब्लॉग हो रहा वायरल

इस बीच सुनीता आहूजा का एक व्लॉग वायरल हो रहा है, जिसमें वे तलाक की ख़बरों पर बात कर रही हैं। यह व्लॉग एक मंदिर का है, जहां सुनीता पंडित से बात कर रही हैं। वे उन्हें बता रही हैं कि बचपन से ही वे महालक्ष्मी मंदिर जा रही हैं। इसके आगे उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं और वे कहती हैं, “मैं जब गोविंदा से मिली, तब मैंने माता से वही मांगा कि मेरी शादी उससे हो जाए और जीवन अच्छे से जाए। माता ने सब मन्नत पूरी की। बच्चे भी दिए दोनों। पर हर कुछ मिलना आसान नहीं होता। ऊंच-नीच हो जाता है। पर मैं माता पर इतना विश्वास करती हूं कि आज मैं अगर कुछ देख भी रही हूं तो मैं जानती हूं कि जो मेरा घर तोड़ने की कोशिश करेगा, जो भी मेरा दिन दुखाएगा, ये मां काली सबके गले काटकर रख देगी।”

घर तोड़ने वालों को मां बख्शेगी नहीं: सुनीता आहूजा

सुनीता ने आगे कहा, "एक अच्छे इंसान को और एक अच्छी औरत को दुख देना अच्छी बात नहीं है। मुझे और किसी पर विश्वास नहीं है। मैं तीनों माता को इतना प्रेम करती हूं। जो भी मेरी परिस्थिति है और जो घर-परिवार तोड़ने की कोशिश होगी, उसको मां बख्शेगी नहीं।"

1987 में हुई थी गोविंदा-सुनीता की शादी

गोविंदा और सुनीता की शादी 1987 में हुई थी। दोनों के दो बच्चे टीना आहूजा और यशवर्धन आहूजा हैं। इसी साल फ़रवरी में मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई थी कि 61 साल के गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। दावा यह तक किया गया था कि गोविंदा खुद से 30 साल छोटी एक मराठी एक्ट्रेस के साथ नजदीकियां बढ़ा रहे हैं। इसके चलते उनकी शादी टूटने की कगार पर पहुंच गई है। उनके वकील ने कहा था कि कपल ने 6 महीने पहले तलाक की अर्जी लगाई थी। बाद में गोविंदा के एक फैमिली फ्रेंड ने दावा किया था कि उनका और सुनीता का रिश्ता ठीक चल रहा है और वे साथ-साथ रह रहे हैं।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

2016 में नजर आईं थीं ये 7 नई जोड़ियां, 3 BOX OFFICE पर साबित हुई सबसे फिसड्डी
Border 2 का धमाका, सनी देओल की फिल्म ने तोड़ डाला धुरंधर का ये पहला रिकॉर्ड