तलाक की ख़बरों के बीच बेटी की उम्र की लड़की संग गोविंदा की हरकत वायरल! वीडियो देख भड़के लोग

Published : Jun 22, 2025, 01:28 PM ISTUpdated : Jun 22, 2025, 01:30 PM IST
Givinda Spotted With Young Girl

सार

गोविंदा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे फ्लाइट में एक युवती के कंधे पर सिर रखकर सोने का नाटक करते दिख रहे हैं। इस हरकत के लिए लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और कई सवाल उठा रहे हैं।

हीरो नं. 1 के नाम से मशहूर गोविंदा बीते कुछ समय से लगातार पत्नी सुनीता संग मतभेद की ख़बरों को लेकर चर्चा हैं। कई रिपोर्ट्स में तो यह दावा तक किया जा चुका है कि दोनों का तलाक होने जा रहा है। इस बीच गोविंदा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे अपने से बेहद छोटी लड़की के साथ फ्लाइट में नज़र आ रहे हैं। ये लड़की देखने में गोविंदा की बेटी की उम्र की दिख रही है। लेकिन उसके साथ हीरो नं. 1 की हरकतें लोगों को खटक रही हैं और वे उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

अनजान लड़की संग गोविंदा का वीडियो वायरल

गोविंदा का यह वीडियो किसी फ्लाइट का है। वीडियो किस और कहां की फ्लाइट का है? यह तो स्पष्ट नहीं है। लेकिन एक्टर को इसमें एक लड़की के बगल में बैठे देखा जा सकता है। गोविंदा ने व्हाइट शर्ट और ब्लैक कोट पहना हुआ है। वे आंखों पर सनग्लासेस लगाए हुए हैं और इसमें उनकी मूंछें दिखाई दे रही हैं। गोविंदा अचानक से लड़की के कंधे पर सिर रखते हैं और सोने का नाटक करते हैं। कुछ सेकंड बाद ही वे अपना सिर लड़की के कंधे से हटा लेते हैं और वो लड़की उन्हें मुस्कराते हुए देखती है। गोविंदा खुद भी मुस्करा देते हैं।

लड़की संग गोविंदा के वायरल वीडियो पर आए ऐसे कमेंट

गोविंदा का यह वीडियो एक Reddit यूजर ने शेयर किया है, जिसके ऊपर लिखा है, " हीरो नं. 1'. वीडियो के कैप्शन में यूजर ने लिखा है, "फ्लाइट में गोविंदा।" इसे देख इंटरनेट यूजर्स हीरो नं. 1 पर भड़ास निकाल रहे हैं। मसलन एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "क्या कर रहा है? यह छोटी लड़की कौन है? यह रवीना (टंडन) जैसी क्यों दिख रही है?" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "क्या यह राशा (थडानी) है?" एक यूजर ने लिखा है, "इसकी बीवी सही ही बोलती है। यही सब हरकतों के कारण गोली मारी थी बीवी ने (बेशक कथिततौर पर)।" एक यूजर का कमेंट है, "Creep no. 1". एक यूजर ने लिखा, "ये क्या है? कौन है? और क्यों है?" एक यूजर का कमेंट है, "हद कर दी आपने।"

 

 

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि लड़की गोविंदा की टीम मेंबर है या कोई और। हाल ही में गोविंदा की पत्नी सुनीता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट की प्रोफाइल में अपने नाम के आगे से आहूजा सरनेम हटाया। इसके बाद से इन कयासों ने और जोर पकड़ लिया है कि 61 साल के गोविंदा का तलाक होने जा रहा है। हालांकि, खुद गोविंदा या सुनीता या उनके किसी करीबी की ओर से इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी