दिग्गज सुपरस्टार धर्मेंद्र के निधन को लगभग डेढ़ महीने का वक्त गुजर गया है। 24 नवम्बर 2025 को 89 साल की उम्र में उनका निधन हुआ और फिर उनकी दो अलग-अलग प्रेयर मीट रखी गईं। अब हेमा मालिनी ने धरम जी की दोनों प्रेयर मीट और दोनों फैमिली को लेकर बात की है।
हेमा मालिनी ने ई-टाइम्स से बातचीत में धर्मेंद्र के आखिरी दिनों के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि जब वे अस्पताल में थे तो घर वालों के मन में क्या चल रहा था। बकौल हेमा, “हम सब वहां (अस्पताल) थे। मैं, ईशा, सनी, बॉबी, सब साथ थे। पहले भी ऐसा हुआ था, जब वे (धर्मेंद्र) अस्पताल गए थे और ठीक होकर आ गए थे। हमने सोचा इस बार भी आ जाएंगे। वे हमसे अच्छे से बात कर रहे थे।”
25
धर्मेंद्र के 90वें जन्मदिन के जश्न की तैयारी चल रही थी
हेमा मालिनी ने आगे कहा, "मेरे जन्मदिन (16 अक्टूबर) पर उन्होंने मुझे शुभकामनाएं भी दी थीं। उनका जन्मदिन 8 दिसंबर को आ रहा था, जब वे 90 साल के होने वाले थे। हम इसे अच्छे से मनाने की सोच रहे थे। तैयारियां चल रही थीं और अचानक वे नहीं रहे। उन्हें इस तरह जाते हुए देखना बेहद मुश्किल था। किसी को भी इस तरह की सिचुएशन से नहीं गुजरना चाहिए।"
धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में क्यों नहीं गई थीं हेमा मालिनी?
धर्मेंद्र के निधन के बाद उनके दोनों परिवारों ने दो अलग-अलग प्रेयर मीट रखीं। धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर और बेटों सनी और बॉबी देओल ने 27 नवम्बर को मुंबई के होटल ताज लैंड्स एंड में प्रार्थना सभा रखी, जिसमें बॉलीवुड के कई सेलेब्स शरीक हुए। लेकिन हेमा मालिनी और उनकी बेटियां ईशा और अहाना इसमें नहीं पहुंची थीं। जब हेमा मालिनी से पूछा गया कि वे सनी देओल द्वारा रखी गई प्रेयर मीट में क्यों नहीं गईं तो उन्होंने दो टूक कहा "यह हमारे घर का पर्सनल मामला है।"
45
हेमा मालनी ने अपने घर में क्यों रखा था अलग से इवेंट
हेमा ने यह भी कहा कि उनके फैमिली मेम्बर्स ने इस बारे में डिस्कशन किया था। साथ ही 27 नवम्बर को अपने घर में अलग से कार्यक्रम (गीता पाठ) रखने की वजह बताते हुए कहा कि यह इसलिए था, क्योंकि उनके करीबी लोगों का एक अलग सर्कल है। 11 दिसंबर को हेमा मालिनी ने दिल्ली में प्रेयर मीट होस्ट की, जिसमें कई पॉलिटिशियंस और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े लोग पहुंचे। उनके मुताबिक़, वे राजनीति में हैं, इसलिए अपने क्षेत्र से जुड़े दोस्तों के लिए दिल्ली में प्रेयर मीट करना जरूरी थी। हेमा के मुताबिक़, उन्होंने धर्मेंद्र के फैन्स के लिए अपने निर्वाचन क्षेत्र मथुरा में भी एक प्रेयर मीट रखी थी।
हेमा मालिनी ने इस बातचीत में खुलासा किया कि धर्मेंद्र का सबसे पसंदीदा लोनावाला फार्महाउस उनके म्यूजियम में तब्दील किया जाएगा। उनके मुताबिक़, सनी देओल इस बारे में प्लान बना रहे हैं और उन्होंने कहा है कि वे जरूर इसे पूरा करेंगे। हेमा ने बताया कि सबकुछ अच्छे से हो रहा है। अंत में हेमा ने धर्मेंद्र की दो फैमिलीज को लेकर कहा, "चिंता की जरूरत नहीं है कि ये दो अलग फैमिली हैं, पता नहीं क्या होगा। किसी को इतनी फ़िक्र करने की जरूरत नहीं है। हम लोग एकदम अच्छे हैं।"