दिग्गज एक्टर के वकील की मानें तो अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ़ गुड की टीम ने कभी उन्हें स्क्रिप्ट या इससे जुड़ा जरूरी कंटेंट नहीं दिया। उन्होंने अक्षय के प्रोडक्शन हाउस के उन दावों पर भी सवाल उठाया है, जिनमें घाटे की बात कही जा रही है। उनके मुताबिक़, फिल्म से जुड़ा कोई मटेरियल, स्क्रिप्ट या एग्रीमेंट पहले से मौजूद नहीं था।