2. 2.0 (2018)
डायरेक्टर शंकर की इस फिल्म का हिंदी वर्जन सुपरहिट रहा था, जिसने भारत में 189.55 करोड़ रुपए का नेट और वर्ल्डवाइड 271.99 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया था। हालांकि, इसका ओवरऑल प्रदर्शन एवरेज रहा था। यह 2010 में आई रजनीकांत स्टारर 'रोबोट' की सीक्वल थी।