कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 5' तीसरे दिन के कलेक्शन के साथ 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म ने यह आंकडा वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर छुआ है। जानिए क्या कहते हैं बॉक्स ऑफिस के ताजा आंकड़े...
6 जून को मल्टी स्टारर फिल्म 'हाउसफुल 5' रिलीज हुई और sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक़, इसने भारत में 24 करोड़ रुपए के नेट कलेक्शन के साथ ओपनिंग की। इंडिया में फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 28.75 करोड़ रुपए हुआ था।
25
इसी रिपोर्ट के मुताबिक़, पहले दिन इस फिल्म ने ओवरसीज मार्केट में लगभग 11 करोड़ रुपए की ग्रॉस कमाई की थी। इसके हिसाब फिल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 39.75 करोड़ रुपए कूट लिए थे।
35
इसी ट्रेड ट्रेकिंग वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक़, 'हाउसफुल 5' की कमाई में दूसरे दिन 29.17 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई और इसने नेट 31 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। दो दिन का नेट कलेक्शन 55 करोड़ रुपए पहुंचा।
दो दिन में हाउसफुल 5 का भारत में ग्रॉस कलेक्शन 65 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। वहीं, दो दिन की ओवरसीज मार्केट की कमाई ग्रॉस 22 करोड़ करोड़ रुपए हुई। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 87 करोड़ रुपए हुआ।
55
अब बात करते हैं 'हाउसफुल 5' के तीसरे दिन के कलेक्शन की। तीसरे दिन इस फिल्म ने शाम 4 बजे तक भारत में नेट 15.8 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इसके साथ ही वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस इसका ग्रॉस कलेक्शन 102.8 करोड़ रुपए हो गया है। अभी तीसरे दिन का फाइनल कलेक्शन और ओवरसीज की कमाई आनी बाकी है।