दरअसल, 'हाउसफुल 5' के दोनों वर्जन में एक-एक नहीं, बल्कि दो-दो किलर हैं। इनमें एक कॉमन है, जबकि एक दोनों वर्जन में अलग-अलग है। अब जिन्होंने हाउसफुल 5A देखी, वो हाउसफुल 5B के किलर के बारे में नहीं जानते और जिन्होंने हाउसफुल 5B देखी, वो हाउसफुल 5A के बारे में नहीं जानते। दोनों के बारे में जानने के लिए दोनों वर्जन देखने होंगे।