एंटरटेनमेंट डेस्क । दीपिका, शाहरुख खान की पठान थिएटर तक पहुंच गई है। बायकॉट ट्रेंड के बीच किंग खान के फैंस को इस मूवी का इंतज़ार था । वहीं अब लोगों को सबसे ज्यादा दिलचस्पी इस बात की है कि इसमें दीपिका पादुकोण के भगवा बिकिनी के सीन हैं या नहीं...
पठान फिल्म जब सेंसर बोर्ड के पास पहुंची थी तो संस्था ने फिल्म से विवादित सीन्स को हटाने के की सलाह फिल्म मेकर्स को दी थी।
210
बता दें कि पठान फिल्म के बेशरम रंग गाने में दीपिका के भगवा बिकिनी पहनने पर कुछ हिंदूवादी संगठनों ने जमकर विवाद किया था।
310
पठान पर चौंतरफा से आपत्ति आने के बाद सीबीएफसी ने पूरी फिल्म में बारह बदलावों का सुझाव दिया था ।
410
पठान के पहले गाने बेशरम रंग के रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया यूजर्स के एक वर्ग ने बॉयकॉट पठान का ट्रेंड शुरू कर दिया था, ये सभी लोग बेशरम रंग गाने में दीपिका के भगवा रंग की बिकनी पहनने से नाराज थे।
510
वहीं पठान के बेशरम रंग गाने में सी ग्रीन कलर की शर्ट पहने पर शाहरुख पर भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है ।
610
बेशरम रंग गाने पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह समेत कई नेताओं ने ऐतराज़ जताते हुए चेतावनी दी थी।
710
वहीं चौतरफा विवाद झेल रही ये मूवी सेंसर बोर्ड के पास जब सर्टिफिकेशन के लिए पहुंची तो पहले तो बोर्ड की तरफ से इस मूवी से विवादित सीन्न को हटाने की सलाह दी गई थी।
810
इसके बाद तो मीडिया ट्रायल शुरु हो गई, इसके बाद सेंसर बोर्ड ने इस मूवी के मेकर्स को कुछ डायलॉग जैसे रॉ की जगह Humare का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए थे। वहीं पीएम, राष्ट्रपति और पीएमओ शब्दों को बदनले के निर्देश दिए थे।
910
पठान फिल्म में वल्गर सीन्स को हटाने और प्रायवेट पार्ट से कैमरा का फोकस हटाने के लिए भी कहा गया था।
1010
वहीं जबकि ये फिल्म थिएटर में रिलीज़ हो गई है तोे लोगों को सबसे ज्यादा दिलचस्पी इसी बात कि है कि पठान फिल्म से विवादित सीन्स को हटाया गया है या नहीं, शायद ये एक बड़ी वजह हो सकती है, जिसके लिए दर्शक इस मूवी को देखने के लिए थिएटर में पहुंचे।