शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की पठान का कैसा रहेगा 'बेशरम रंग', विवादित सीन को लेकर फैंस में सस्पेंस

एंटरटेनमेंट डेस्क । दीपिका, शाहरुख खान की पठान थिएटर तक पहुंच गई है। बायकॉट ट्रेंड के बीच किंग खान के फैंस को इस मूवी का  इंतज़ार था । वहीं अब लोगों को सबसे ज्यादा दिलचस्पी  इस बात की  है कि इसमें दीपिका पादुकोण के भगवा बिकिनी के सीन हैं या नहीं...

Rupesh Sahu | Published : Jan 24, 2023 7:49 PM IST
110

पठान फिल्म जब सेंसर बोर्ड के पास पहुंची थी तो संस्था ने फिल्म से विवादित सीन्स को हटाने के की सलाह फिल्म मेकर्स को दी थी। 
 

210

बता दें कि पठान फिल्म के बेशरम रंग गाने में दीपिका के भगवा बिकिनी पहनने पर कुछ हिंदूवादी संगठनों ने जमकर विवाद किया था।  

310

 पठान पर चौंतरफा से   आपत्ति आने के बाद सीबीएफसी ने पूरी फिल्म में बारह बदलावों का सुझाव दिया था । 

410

पठान के पहले गाने बेशरम रंग के रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया यूजर्स के एक वर्ग ने बॉयकॉट पठान का ट्रेंड शुरू कर दिया था, ये सभी लोग बेशरम रंग गाने में दीपिका के भगवा रंग की बिकनी पहनने से नाराज थे। 

510

वहीं पठान के बेशरम रंग गाने में सी ग्रीन कलर की शर्ट पहने पर शाहरुख पर भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है । 
 

610

बेशरम रंग गाने पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह समेत कई नेताओं ने ऐतराज़ जताते हुए चेतावनी दी थी। 
 

710

वहीं  चौतरफा विवाद झेल रही ये मूवी सेंसर बोर्ड के पास जब  सर्टिफिकेशन के लिए पहुंची तो पहले तो बोर्ड की तरफ से इस मूवी से विवादित सीन्न को हटाने की सलाह दी गई थी। 

810

इसके बाद तो मीडिया ट्रायल शुरु हो गई, इसके  बाद सेंसर बोर्ड ने इस मूवी के मेकर्स को कुछ डायलॉग जैसे रॉ की जगह Humare का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए थे। वहीं पीएम, राष्ट्रपति और पीएमओ शब्दों को बदनले के निर्देश दिए थे।  
 

910

पठान फिल्म में वल्गर सीन्स को हटाने और प्रायवेट पार्ट से कैमरा का फोकस हटाने के लिए भी कहा गया था। 
 

1010

वहीं जबकि ये  फिल्म थिएटर में रिलीज़ हो गई है तोे लोगों  को सबसे ज्यादा दिलचस्पी इसी बात कि है कि पठान फिल्म से विवादित सीन्स को हटाया गया है या नहीं, शायद ये एक बड़ी वजह हो सकती है, जिसके लिए दर्शक इस  मूवी को देखने के लिए थिएटर में पहुंचे। 


ये भी पढ़ें
सबसे ज्यादा कमाने वाली शाहरुख खान की 10 लो बजट फिल्में, 4 मूवी ने कमाए इतने हिल गया BOX OFFICE

जितने करोड़ हैं शाहरुख खान के पास, उसमें बन जाए राम सेतु जैसी दर्जनों फिल्में, 1 मामले में हैं सबसे आगे

FLOP थैंक गॉड से मेकर्स को हुआ करोड़ों का घाटा फिर भी बेपरवाह अजय देवगन, हरकतें देख लगा झटका
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos