
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की लेडी लव सबा आजाद का 1 नवंबर को बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर ऋतिक ने सोशल मीडिया के जरिए सबा आजाद को बर्थडे विश किया है। इसके साथ ही उन्होंने सबा के लिए एक प्यार भरा कैप्शन भी लिखा है। इस खूबसूरत फोटो में सबा और ऋतिक एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। यह फोटो कपल के यूरोप के वेकेशन के दौरान की हैं।
ऋतिक रोशन ने शेयर किया सबा के लिए रोमांटिक पोस्ट
ऋतिक ने लिखा, 'हम सभी एक ऐसी जगह की तलाश करते हैं, जहां पर हमें सुकून महसूस हो, ऐसी पार्टनरशिप जहां हम प्रेरित और सुरक्षित महसूस करें- ऐसा पार्टनर जिसके साथ हम दिल खोलकर जिंदगी से कह सकें कि बताओ तुम और क्या-क्या देने वाली हो, हम रोमांच से गुजरने के लिए तैयार हैं। मैं तुम्हारे साथ ऐसा ही महसूस करता हूं। तुम मेरा घर हो, जहां से रोमांच की शुरुआत होती है। दुनियादारी निभाते हुए भी एक जादुई एहसास होता है, मैंने तुमसे ये सब सीखा है। तुम जैसी हो वैसी होने के लिए शुक्रिया, चलो हम रोमांच पर निकलते हैं, हैप्पी बर्थडे माय लव।'
इस फोटो में ऋतिक और सबा दोनों ही कैजुअल आउटफिट में नजर आ रहे हैं। जहां सबा ने ग्रे जॉगर्स और व्हाइट स्नीकर्स के साथ ब्लैक-व्हाइट टॉप पहना था। वहीं ऋतिक ने मैचिंग जॉगर्स और स्नीकर्स के साथ ब्लैक टी-शर्ट पहनी थी।
ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ से भी हैं सबा के अच्छे रिश्ते
हाल ही में ऐसी अफवाहें आई थीं कि सबा और ऋतिक शादी के बंधन में बंध रहे हैं। कुछ समय पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया गया कि दोनों एक साथ रहने की प्लानिंग कर रहे हैं। हालांकि ऋतिक ने इस बात से इनकार कर दिया था। आपको बता दें ऋतिक और सबा पिछले कुछ सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इसके अलावा दोनों को अक्सर कई मौकों पर साथ देखा जाता है। वहीं सबा और ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन की भी अच्छी खासी बॉन्डिंग है।
और पढ़ें…
अंबानी की पार्टी में इन बी-टाउन एक्ट्रेसेस ने किया शहनाज गिल को बुरी तरह से इग्नोर? देखें VIDEO
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।