Hrithik Roshan Jr NTR War 2 Records: ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की वॉर 2 रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रहा है। डायरेक्टर अयान मुखर्जी की मूवी की रिलीज को 5 दिन पूरे हो गए हैं और इसने 5 तगड़े रिकॉर्ड भी बना लिए हैं। आइए, जानते हैं इनके बारे में...
वॉर 2 ने स्पाई यूनिवर्स की 3 फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा
वॉर 2 ने यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की 3 धांसू फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बता दें कि वार 2 ने ओपनिंग डे के कलेक्शन के मामले में एक था टाइगर (32.93 करोड़), टाइगर जिंदा है (34.10 करोड़) और टाइगर 3 (44.50 करोड़) का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है। हालांकि, वॉर 2 पठान (57 करोड़) और वॉर (53.35 करोड़) से पीछे रही। वॉर 2 ने पहले दिन 52.5 करोड़ का कलेक्शन किया था।
26
2025 की सबसे कमाऊ छावा से आगे वॉर 2
वॉर 2 ने 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विक्की कौशल की फिल्म छावा को पहले दिन की कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। छावा ने पहले दिन 33.10 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, वॉर 2 ने ओपनिंग डे पर 52.5 करोड़ का बिजनेस किया था।
36
वर्ल्डवाइड चमके ऋतिक रोशन
वॉर 2 ने ऋतिक रोशन को दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर चमका दिया। अभी तक वर्ल्डवाइड उनकी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म 2019 में आई वॉर थी, जिसने 78 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, वॉर 2 ने 84 करोड़ की कमाई कर टॉप पोजिशन पर जगह बना ली है।
46
अयान मुखर्जी की सबसे कमाऊ फिल्म वॉर 2
डायरेक्टर अयान मुखर्जी के लिए भी वॉर 2 लकी साबित हुई। ये भी उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनी। इसके पहले 2022 में आई उनकी फिल्म ब्राह्मास्त्र ने 32 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं, वॉर 2 ने 52.5 करोड़ से खाता खोला था।
56
कियारा आडवाणी की सबसे बड़ी ओपनर बनी वॉर 2
वॉर 2 ने कियारा आडवाणी को भी बॉक्स ऑफिस क्वीन बना दिया। दरअसल, ये फिल्म कियारा के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनी है। उनकी पिछली फिल्म गेम चेंजर ने पहले दिन 51 करोड़ का कारोबार किया था। इस साउथ मूवी में उनके साथ राम चरण लीड रोल में थे और इसे एस शंकर ने डायरेक्ट किया था।
66
वॉर 2 का कलेक्शन
ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी की फिल्म वॉर 2 की रिलीज को 5 दिन पूरे हो गये हैं। मूवी ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 183.25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि, पहले सोमवार फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली। इसने 8.50 करोड़ कमाए। वहीं, मूवी ने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।