फिर से रिलीज हो रही 'कहो ना प्यार है', लेकिन ऋतिक रोशन को सता रहा एक डर!

Published : Jan 09, 2025, 11:13 PM IST
Hrithik Roshan Kaho Naa Pyaar Hai

सार

ऋतिक रोशन की पहली फिल्म 'कहो ना प्यार है' फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस रिलीज को लेकर ऋतिक थोड़े नर्वस हैं, उन्हें डर है कि 25 साल बाद दर्शकों को फिल्म कैसी लगेगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. ऋतिक रोशन की डेब्यू फिल्म 'कहो ना प्यार है' एक बार फिर सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। 10 जनवरी को उनके 51वें जन्मदिन के अवसर पर एक बार फिर इस फिल्म को थिएटर पर रिलीज किया जा रहा है। लेकिन फिल्म की दोबारा रिलीज को लेकर ऋतिक थोड़े नर्वस हैं।  गुरुवार (9 जनवरी) को नेटफ्लिक्स की डॉक्यू-सीरीज 'द रोशंस' का ट्रेलर रिलीज किया गया। इसके लॉन्च के अवसर पर ऋतिक ने खुद माना कि वे अपनी डेब्यू फिल्म के फिर से रिलीज को लेकर बेहद  डरे हुए हैं।

ऋतिक रोशन आखिर क्यों हो रहे नर्वस?

'द रोशंस' के ट्रेलर लॉन्च पर ऋतिक रोशन ने 'कहो ना प्यार है' की एक स्टिल दिखाई, जिसमें वे अपने हाथों में गिटार थामे हुए हैं। उन्होंने यह फोटो दिखाते हुए कहा, "मैं काफी डरा हुआ हूं कि यह फिल्म फिर से रिलीज हो रही है। लोग 25 साल बाद फिर इसे देखने जाएंगे और सोचेंगे, 'अरे यार पच्चीस साल पहले हम क्या सोच रहे थे, ऐसा कुछ नहीं है।" इसके तुरंत बाद ऋतिक ने उस तस्वीर के बारे में भी बताया, जो वे इवेंट में दिखा रहे थे। उनके मुताबिक़, 'प्यार की कश्ती' गाने की शूटिंग से एक दिन पहले उन्हें बताया गया था कि उन्हें गिटार बजाना है।

यह भी पढ़ें : सबसे महंगा रावण बनने वाला था यह सुपरस्टार! एक वजह से छोड़ी थी 835 करोड़ की फिल्म

गिटार को लेकर पागल हो गए थे ऋतिक!

बकौल ऋतिक, "और जब आप ऐसा कुछ मेरे जैसे किसी इंसान को देते हैं तो मुझसे पागल होने की उम्मीद कर सकते हैं। क्योंकि मैंने गिटार नहीं बजाया था और अब मुझे देखकर लगता है कि मैं इसे बजा सकता हूं। इसलिए में उस रात सो नहीं सका। पूरी रात मैं इंस्ट्रूमेंट की आवाज़ की कल्पना करते हुए अपनी उंगलियों से हरकतें करता रहा। मैं एकदम पागल हो गया था।" ऋतिक के मुताबिक़, उन्हें लगता था कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने एकदम ठीक काम किया। लेकिन संगीत का शौक रखने वाले उनके बेटें ने सालों बाद उन्हें बताया कि वे गलत नोट बजा रहे थे।

यह भी पढ़ें : सिगरेट पीने से ऋतिक रोशन के दिल का हुआ ऐसा हाल, खुद किया शॉकिंग खुलासा

कब रिलीज हुई थी 'कहो ना प्यार है'?

राकेश रोशन के निर्देशन में बनी 'कहो ना प्यार है' 14 जनवरी 2000 को रिलीज हुई थी। फिल्म से ऋतिक रोशन ही नहीं, अमीषा पटेल ने भी बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म ने ऋतिक को रातोंरात स्टार बना दिया था। यह अमिताभ बच्चन और शाहरुख़ खान स्टारर 'मोहब्बतें' के बाद साल 2000 की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म थी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी