ऋतिक रोशन का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने किसी दोस्त की शादी में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। अब ऋतिक के इस वीडियो को देख उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन को उनकी एक्टिंग के साथ-साथ उनके बेहतरीन डांस मूव्स के लिए भी जाना जाता है। अब ऋतिक का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एक शादी में जमकर ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान वो ऑल ब्लैक लुक में नजर आए। इस वीडियो में वो 'बैंग बैंग' और 'वॉर' के सॉन्ग 'घुंघरू' दूल्हा और दुल्हन और उनके कुछ रिश्तेदारों के साथ डांस कर रहे हैं। ऋतिक के इस अंदाज को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और ये सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि ये वीडियो ऋतिक के किसी दोस्त की शादी का है। हालांकि, इसकी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
आपको बता दें ऋतिक आखिरी बार सैफ अली खान के साथ फिल्म 'विक्रम वेधा' में नजर आए थे। ऋतिक के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो जल्द ही दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म 'फाइटर' में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 25 जनवरी, 2024 को रिलीज होने वाली है।