Published : May 21, 2025, 02:53 PM ISTUpdated : May 21, 2025, 02:57 PM IST
ऋतिक रोशन 'वॉर 2' में धमाकेदार एक्शन के साथ वापस आ रहे हैं। फिल्म में जूनियर एनटीआर विलेन और कियारा आडवाणी लीड एक्ट्रेस हैं। ऋतिक ने फिल्म को लेकर अपना उत्साह जताया और इसे दर्शकों के लिए एक सुपर एक्शन ड्रामा बताया।
सुपरस्टार ऋतिक रोशन यशराज फिल्म्स की 'वॉर 2' में रॉ एजेंट मेजर कबीर धालीवाल की अपनी भूमिका को रिपीट कर रहे हैं, उनका कहना है कि यह फिल्म दर्शकों के लिए 'सुपर एक्शन ड्रामा' होगी।
27
ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म के टीजर को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पांस मिला है। ऋतिक की फाइटर वाली इमेज ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है। वहीं जूनियर एनटीआर लीड विलेन के किरदार में दिखे हैं। इसमें कियारा आडवाणी लीड एक्ट्रेस की भूमिका में हैं।
37
ऋतिक रोशन ने वॉर 2 के लिए अपना एक्साइटमेंट दिखाया है। एक्टर ने कहा- “वॉर मेरे लिए वाकई एक खास फ्रैंचाइज़ी है। इसके टीज़र को मिल रही तारीफें, एनटीआर, कियारा, अयान, मुझे और पूरी टीम के लिए लोग अपना प्यार बरसा रहे हैं, मुझे वाकई बहुत खुशी हो रही है।
ऋतिक ने आगे कहा कि इस पैमाने की फ़िल्में बनाना आसान नहीं है, और हमने वॉर 2 को लोगों के लिए एक एक्शन ड्रामा मूवी बनाने के लिए अपना बेस्ट दिया है।
57
ऋतिक ने अपने चाइल्ड हुड की बातें याद करते हुए कहा कि वे बचपन से ही एक्शन जॉनर की मूवी के बड़े फैन रहे हैं। जब भी मैं वॉर 2 जैसी फ़िल्में करता हूं, तो मुझे बहुत मज़ा आता है। इसलिए, मेरे लिए, कबीर को फिर से जीना सबसे बेहतरीन एक्सपीरिएंस रहा - एक ऐसा किरदार जिसने मुझे सालों से हर तरफ़ से प्यार दिया है।"
67
आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित और अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी "वॉर 2" को 150 दिनों में 5 देशों में शूट किया गया है। इसमें 6 प्रमुख एक्शन सीक्वेंस पेश करने का दावा किया गया है।
77
YRF Spy Universe में सलमान खान की "टाइगर" फ्रेंचाइजी फिल्में और शाहरुख खान की "पठान" भी शामिल हैं। इस फ्रैंचाइज़ी की नेक्सट इंस्टॉलमेंट "अल्फा" है, जिसमें आलिया भट्ट और शरवरी लीड रोल में हैं।