27 मई को अबू धाबी में राजकुमार राव कैजुअल लुक में स्पॉट हुए । एक्टर की सिंपलसिटी के फैंस मुरीद हो गए । इस दौरान कई लोगों ने राव के साथ सेल्फी की रिक्वेस्ट की, इस पर राजकुमार ने सभी के साथ खुशी- खुशी पोज दिए ।
एंटरटेनमेंट डेस्क , IIFA 2023 : अबू धाबी में आइफा अवॉर्ड्स में बॉलीवुड सितारों का जमघट लग चुका है। इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड्स (IIFA) नाइट को सलमान खान के साथ राजकुमार राव भी होस्ट कर रहे हैं । शादी में जरुर आना एक्टर की दुबई में बड़ी फैन फॉलोइंग है। 27 मई को अबू धाबी में राजकुमार राव कैजुअल लुक में स्पॉट हुए । एक्टर की सिंपलसिटी के फैंस मुरीद हो गए । इस दौरान कई लोगों ने राव के साथ सेल्फी की रिक्वेस्ट की, इस पर राजकुमार ने सभी के साथ खुशी- खुशी पोज दिए । वीडियो में देखें एक्टर की कूल अंदाज़...