धर्मेंद्र और अगस्त्य नंदा की फिल्म इक्कीस एक वॉर ड्रामा फिल्म है, जिसे श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है। मूवी को पसंद तो किया जा रहा है, लेकिन कमाई के मामले में ये उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पा रही है। इसी बीच चौथे दिन का कलेक्शन का आंकड़ा आ गया है।
डायरेक्टर श्रीराम राघवन की फिल्म इक्कीस नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। मूवी में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा लीड रोल प्ले कर रहे हैं।
26
फिल्म इक्कीस का कलेक्शन
फिल्म इक्कीस की रिलीज को 4 दिन हो गए हैं। फिल्म ने रविवार को कितनी कमाई की, इसका आंकड़ा भी सामने आ गया है। sacnilk.com की मानें तो मूवी ने चौथे दिन 5 करोड़ का बिजनेस किया है। मूवी ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर नेट अभी तक 20.15 करोड़ कमाए।
फिल्म इक्कीस ने पहले दिन 7 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी। हालांकि, ट्रेड एनालिस्ट्स ने जो अनुमान लगाया था, उससे ये ज्यादा थी। दूसरे दिन फिल्म ने 3.5 करोड़ कमाए थे। तीसरे दिन इसका कलेक्शन 4.65 करोड़ कमाए थे। वहीं वर्ल्डवाइड इसने 25.4 करोड़ कमा लिए हैं।
46
फिल्म इक्कीस वॉर ड्रामा फिल्म
बता दें कि फिल्म इक्कीस वॉर ड्रामा फिल्म है। ये मूवी सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की लाइफ पर आधारित है। ये फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान बसंतर की लड़ाई पर बनी है।
56
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस
वेटरन एक्टर धर्मेंद्र का 24 नवंबर 2025 को निधन हो गया था। फिल्म इक्कीस उनके करियर की आखिरी फिल्म है। इसमें वे लीड हीरो अगस्त्य नंदा के पिता की भूमिका में नजर आ रहे हैं।
66
फिल्म इक्कीस की स्टार कास्ट
डायरेक्टर श्रीराम राघवन की फिल्म इक्कीस में अगस्त्य नंदा, धर्मेंद्र, समर भाटिया, जयदीप अहलूवालिया, विवान शाह, सिकंदर खेर लीड रोल में हैं। खबरों की मानें तो मूवी का बजट 60 करोड़ है।