Youtube-OTT से हटने लगे तुर्किए के शो! सरकारी आदेश के बिना ही प्लेटफॉर्म्स ले रहे फैसला!

Published : May 17, 2025, 01:49 PM IST
Turkish Shows On OTT

सार

Turkish Shows Removed From OTT: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच तुर्किए का समर्थन OTT प्लेटफॉर्म्स पर भारी पड़ रहा है। Zee5 समेत कई प्लेटफॉर्म्स ने तुर्किश कंटेंट हटाना शुरू कर दिया है, जबकि यूट्यूब चैनल्स पर भी दबाव बढ़ रहा है।

India Turkey Conflict Update: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच तुर्किए का कंटेंट यूट्यूब और OTT प्लेटफॉर्म्स से हटाया जाने लगा है। दरअसल, भारत ने जहां आतंकवाद के खिलाफ युद्ध छेड़ पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाई है तो वहीं तुर्किए इस मामले में पाकिस्तान का साथ दे रहा है। भारत विरोधी रुख के मद्देनज़र तुर्किए का कंटेंट OTT से हटाए जाने की मांग की जा रही थी। हाल ही में फेडरेशन ऑफ़ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने प्रोड्यूसर से तुर्किए में अपनी फिल्म शूट ना करने के साथ-साथ OTT प्लेटफॉर्म्स से वहां का कंटेंट हटाने की अपील की थी।

Zee5 ने पॉपुलर तुर्किश सीरीज हटाई

मिड डे की रिपोर्ट की मानें तो इस मामले में Zee5 ने तेजी दिखाई है। प्लेटफॉर्म ने पिछले हफ्ते कई तुर्किश शो अपने यहां से हटा दिए हैं, जिनमें 'रिलेशनशिप स्टेटस : इट्स कॉम्प्लीकेटेड' भी शामिल है। रिपोर्ट में इनसाइडर के हवाले से लिखा है, "हम हफ़्तों से भावनाओं को मॉनिटर कर रहे थे। सरकार ने अभी कोई निर्देश नहीं दिए हैं। लेकिन संभावित प्रतिक्रियाओं से बचने के लिए हमने यह फैसला लिया है। जिंदगी बकेट के ये टाइटल्स टियर 1 और टियर 2 शहरों में काफी पॉपुलर थे। लेकिन रेपुटेशन के नुकसान का जोखिम फायदे से कहीं ज्यादा है।"

सरकार के निर्देश के बिना हट रहा तुर्किश कंटेंट

बताया जा रहा है कि भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अभी तक इस मामले में कोई निर्देश नहीं दिए हैं। लेकिन दूसरे OTT प्लेटफॉर्म्स भी अपने कैटलॉग्स में तुर्किश शोज का रिव्यू कर रहे हैं। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को छोड़ कर अन्य जगह भारत सरकार की तुर्किए पर कार्रवाई देखने को मिल रही है। जैसे कि कई भारतीय यूनिवर्सिटीज में तुर्किए के इंस्टिट्यूशंस के साथ कोलैबोरेशन रद्द कर दिए गए हैं। इन्हीं कार्रवाइयों को FWICE की अपील को देखते हुए OTT प्लेटफॉर्म्स स्वतः निर्णय लेते हुए तुर्किश कंटेंट हटा रहे हैं। अमेजन एमएक्स प्लेयर ने तुर्किए से नए कंटेंट के अधिग्रहण पर रोक लगा दी है। रिपोर्ट में प्लेटफॉर्म के एक इनसाइडर के हवाले से लिखा है, "हमें सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की और से कोई फॉर्मल निर्देश या एडवाइजरी नहीं मिली है। अभी तक कोई कंटेंट हटाया नहीं है, लेकिन हमने तुर्किए के प्रोडक्शन हाउसेस से आना वाला नया कंटेंट रोक दिया है।"

यूट्यूब चैनल्स पर भी कंटेंट हटाने का दबाव

इधर तुर्किश सीरीज को क्यूरेट और स्ट्रीम करने वाले यूट्यूब चैनल भी पूरे विवाद के बीच दबाव महसूस कर रहे हैं। लाइव पाकिस्तान नाम का एक मशहूर यूट्यूब चैनल 16 मई की दोपहर से भारत में यूट्यूब पर दिखाई नहीं दे रहा है। यह वही चैनल है, जो तुर्किश शो Resurrection: Ertuğrul की स्ट्रीमिंग कर रहा था।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nupur Sanon-Stebin Ben Reception: सितारों से सजी महफिल, 7 PHOTOS में देखें कौन-कौन पहुंचा
2026 में इन 7 डायरेक्टर्स की फिल्में फोड़ेगी BO, चौथे नंबर वाले की मूवी का सबको इंतजार