एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर साजिद खान का जन्म 23 नवंबर 1971 को मुंबई में हुआ था। साजिद का बचपन कुछ खास नहीं था, जब वो 6 साल के थे, तब उनके पेरेंट्स का तलाक हो गया था। ऐसे में उनकी मां ने उन्हें काफी गरीबी में पाला। इस वजह से वो 10 साल की उम्र में चोरी करने लगे थे। दरअसल साजिद की पढ़ाई मनेकजी कपूर स्कूल से हो रही थी। इस स्कूल में काफी अमीर बच्चे पढ़ते थे, लेकिन साजिद इतने अमीर नहीं थे।
ऐसे में खुद को पैसे वाला दिखाने के लिए वो चोरी करने लगे। इस दौरान साजिद ने अपने चॉल में रहने वाला गैंग जॉइन किया और उनके साथ मिलकर साइकिल और बाकी चीजों से लेकर गाड़ी के स्टीरियो सिस्टम तक चुराने लगे। फिर एक बार उनके स्कूल में एग्जीबिशन था, तब साजिद ने वहां से किताबें चुरा लीं और फिर एक्टर फरहान अख्तर के जूते और निकॉन का कैमरा भी चुरा लिया। हालांकि, इस दौरान साजिद पकड़े गए और फिर उन्हें जेल जाना पड़ा।
साजिद को इस वजह से जाना पड़ा था जेल
साजिद ने एक बार खुलासा किया था कि बचपन अपने एक दोस्त के साथ ब्रूस ली की फिल्म देखकर घर जा रहे थे। उस समय उनके दोस्त ने उनसे रेलवे ट्रैक के बीच से घर चलकर जाने के लिए कहा। ऐसे में साजिद ने अपने दोस्त की बात मनी और उस पर चलने लगे। इस दौरान एक हवलदार ने उन्हें पकड़ लिया और रातभर के लिए जेल में बंद कर दिया। जब साजिद 14 साल के थे, तब उनके पिता की मौत हो गई थी। तंगी इस कदर थी कि पिता की मोत के बाद क्रिया कर्म के लिए भी पैसे नहीं थे। ऐसे में उन्होंने पैसे उधार लिए और उनका फ्यूनरल किया।
साजिद खान पर कई एक्ट्रेसेस ने लगाए थे गंभीर आरोप
ऐसे में उनकी बहन फराह खान के ऊपर घर चलाने की जिम्मेदारी आ गई और वो बतौर बैकग्राउंड डांसर काम करने लगीं। इसके बाद आर्थिक तंगी की वजह से साजिद को एक बार में 300 रुपए की नौकरी मिली। वो वहां पर डांस किया करते थे। फिर काफी मेहनत करने के बाद उन्हें दूरदर्शन के शो 'मैं भी डिटेक्टिव' में काम मिला। इस शो से उन्हें खूब फेम मिला। इसके बाद उन्हें 'कहने में क्या हर्ज है', 'साजिद नंबर 1' आदि शोज में काम किया। फिर साजिद खान ने डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू किया और फिर 'हे बेबी', 'हाउसफुल', हिम्मतवाला, हमशक्ल और 'हाउसफुल 2' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया।
लेकिन 2018 में जब इंडिया में मीटू मूवमेंट की शुरुआत हुई थी, तब कई एक्ट्रेसेस ने साजिद पर गंभीर आरोप लगाई। इसके बाद उन्हें हाउसफुल 4 से बाहर कर दिया गया और चार साल तक वह मीडिया कैमरा से और फिल्मों से दूर थे। हालांकि, कुछ समय पहले उन्हें बिग बॉस 16 में स्पॉट किया गया था।
और पढ़ें..
रानी मुखर्जी ने 'मिसेज चटर्जी vs नॉर्वे' के लिए जीता IIFA बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड