Indian Sports Honours : अजय देवगन, अभिषेक बच्चन सहित ये स्टार्स रहे मौजूद, नए गेटअप में दिखे शुभमन गिल, Watch video

इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स ( Indian Sports Honours) के फोर्थ एडीशन में बॉलीवुड के सितारों ने भी शिरकत की। स्पोर्टस वर्ल्ड के स्टार्स को अवार्ड देने के लिए बॉलीवुड के कई सितारे इस इवेंट में मौजूद रहे ।  

एंटरटेनमेंट डेस्क ।  गुरुवार को मुंबई में इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स ( Indian Sports Honours) के फोर्थ एडीशन में बॉलीवुड के सितारों ने भी शिरकत की। स्पोर्टस वर्ल्ड के स्टार्स को अवार्ड देने के लिए बॉलीवुड के कई सितारे इस इवेंट में मौजूद थे, जिनमें कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के साथ-साथ दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी शामिल थे। दीपिका और रणवीर अपने पिता बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण के साथ रेड कार्पेट पर चले। अजय देवगन, अभिषेक बच्चन, अंगद बेदी, नेहा धूपिया और रिया चक्रवर्ती,Akanksha Ranjan Kapoor जैसी अन्य सेलेब्रिटी  को भी अवार्ड फंक्शन में देखा गया। क्रिकेटर शुभमन गिल और ओलंपिक गोल्ड मेडिलिस्ट नीरज चोपड़ा भी इस मौके पर हैंडसम लुक में स्पॉट हुए । 

05:32बर्थडे केक काटते ही किरण राव पर क्यूं लट्टू हो गए आमिर खान-Watch Video01:06करीना कपूर ने की ऐसी हरकत फीकी पड़ी शाहिद के चेहरे की मुस्कान, VIRAL VIDEO देख समझे पूरा माजरा01:11पति के साथ स्पॉट हुई शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा ने पहना कुछ ऐसा कि अटक गई सबसे नजरें, WATCH VIDEO01:46प्रेग्नेंट पत्नी नताशा के साथ दिखे वरुण धवन, कपल की शानदार बॉन्डिंग का VIDEO VIRAL01:1575 की उम्र में Hema Malini का भरतनाट्यम, शानदार अंदाज में की Ramlala की वंदना, Viral हुआ वीडियो00:49Viral Video : फैमिली साथ हो तो बदल जाती हैं अक्षय कुमार की चाल ! बेहद क्यूट दिखी नितारा01:08क्या वाकई में सोनाक्षी सिन्हा ने शुरू कर दी शादी की तैयारी ! जमकर की ज्वेलरी की खरीददा01:0366 में भी 33 की दिखती हैं अक्षय कुमार की सास, VIRAL VIDEO में लुक देख होगा यकीन01:19एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए अरबाज खान-शूरा, VIRAL VIDEO में देखें कपल की शानदार बॉन्डिंग01:15TBMAUJ की ऑडियंस के बीच पहुंची कृति सेनन, सीक्वल के सवाल पर मिला ये जवाब