शादी के बाद पहली बार स्वरा भास्कर ने यूं सेलिब्रेट कि अपना 35वां बर्थडे, PHOTOS देख आप भी कहेंगे वाह !

एंटरटेनमेंट डेस्क. स्वरा भास्कर ने 9 अप्रैल को अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। अब स्वारा ने इस सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें उनके पति फहद, माता-पिता उदय भास्कर और इरा भास्कर और भाई ईशान भास्कर दिखाई दे रहे हैं।

Anshika Shukla | Published : Apr 11, 2023 6:11 AM IST / Updated: Apr 11 2023, 11:48 AM IST

18
स्टाइलिश आउटफिट में नजर आईं स्वरा

स्वरा ने अपने बर्थडे के मौके पर फैशन डिजाइनर मोहम्मद मजहर का रेड एंड व्हाइट स्टाइलिश गाउन कैरी किया था। इसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

28
ये साल है स्वरा के लिए खुशनुमा

स्वरा ने इन फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, 'मैं इस बात को मानती हूं कि मैं एक साल बड़ी हो गई हूं, लेकिन यह साल और भी ज्यादा खुशनुमा है।'

38
स्वरा ने फैंस को कहा धन्यवाद

स्वरा ने आगे लिखा, ‘आप सभी की विशेज के लिए धन्यवाद, मुझे माफ कीजिएगा अगर मैं सबका अलग से रिप्लाई नहीं कर पाई। लेकिन दोस्तों, परिवार और शुभचिंतकों का इतना प्यार पाने के लिए बहुत धन्य और आभारी महसूस कर रही हूं!’

48
फेवरेट लोगों के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे

स्वरा लिखती हैं, 'मैं अपना जन्मदिन अपने फेवरेट लोगों के साथ मना रही हूं, मैंने अपने फेवरेट डिजाइनर की ड्रेस भी पहनी है। इसके साथ ही यह चीज केक भी काफी स्वादिष्ट था।'

58
केक में दिखी स्वरा की तस्वीर

स्वरा ने इस फोटो को शेयर कर अपने स्पेशल केक की झलक फैंस को दिखाई है। इस चीज केक में स्वरा की तस्वीर नजर आ रही है।

68
लोगों ने दी शुभकामनाएं

स्वरा के इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक इस पर रिएक्ट कर रहे हैं। जहां गौहर खान, 'गॉड ब्लेस यू स्वरा' वहीं एक फैन ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे ब्रेवहार्ट बेटी ऑफ इंडिया।'

78
स्पेशल था स्वरा का बर्थडे

आपको बता दें स्वरा के बर्थडे काफी स्पेशल था, क्योंकि शादी के बाद फहाद अहमद के साथ उनका ये पहला बर्थडे था।

88
कई हिट फिल्मों में आ चुकी हैं नजर

स्वरा भास्कर के करियर की बात करें तो उन्होंने 'तनु वेड्स मनु', 'रांझणा' और 'वीरे दी वेडिंग' जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वो 'रसभरी' नाम की वेब सीरीज में भी दिखाई दे चुकी हैं।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Recommended Photos