श्रीदेवी को वो एक घटना ले आई थी बोनी कपूर के करीब, इस फिल्म के लिए मुंहमांगी रकम देने हो गए थे तैयार

Published : Aug 13, 2023, 08:03 PM ISTUpdated : Aug 13, 2023, 10:55 PM IST

एंटरेटनमेंट डेस्क । बॉलीवुड की सबसे टेलेंटेड, खूबसूरत एक्ट्रेस की लिस्ट में दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी का नाम अमर हो चुका है । 13 अगस्त को उनका जन्मदिन होता है । इस मौके पर हम श्रीदेवी की लाइफ से जुड़े कुछ बेहद दिलचस्प किस्सों के बारे में आपको बताएंगे।

PREV
112

श्रीदेवी आज भले ही हमारे बीच मौजूद नहीं हैं, लेकिन उनकी अदाकारी हमेशा लोगों के ज़ेहन में रहती हैं। चांदनी नाम से मशहूर इस एक्ट्रेस ने साल 1975 में हिदी फिल्म 'जूली' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था । 

212

एक्ट्रेस ने हिंदी के अलावा तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जौहर दिखाया है। श्रीदेवी को बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार भी कहा जाता है। एक समय जितना क्रेज़ राजेश खन्ना का था, श्री देवी ने भी उतना सम्मान हासिल कर लिया था।

312

श्रीदेवी इतनी खूबसूरत थी कि उनके को-एक्टर के साथ उनका नाम ज़ुड़ना तया माना जाता है । कथित तौर पर एक्ट्रेस का अफेयर मिथुन चक्रवर्ती और जीतेंद्र के साथ था । मिथुन के साथ तो उनकी शादी के चर्चे भी खूब वायरल हुए थे । 

412

हालांकि श्रीदेवी ने बोनी कपूर का हाथ थामकर सबको चौंका दिया था । दोनों की मोहब्बत एकदम फिल्मी लव स्टोरी  की तरह है।

512

श्रीदेवी और बोनी कपूर सबसे पहले कहां मिले, ये मोहब्बत कैसे परवान चढ़ी, ये जानने में लोगों की दिलचस्पी बरकरार है। दरअसल साल 2013 में बोनी कपूर ने इंडिया टुडे वुमन सम्मिट के दौरान श्रीदेवी  के साथ अपनी मुलाकात के बारे में बताया था।  इससे पहले वे एक तमिल फिल्म मे भी श्रीदेवी को देख चुके थे। इसके बाद बोनी कपूर ने श्रीदेवी को अपनी अपकमिंग फिल्म मिस्टर इंडिया का ऑफर दिया था ।

612

बोनी कपूर और अनिल कपूर मिलकर मिस्टर इंडिया कहानी पर काम कर रहे थे । बोनी इस मूवी में हर हाल में श्रीदेवी को कास्ट करना चाहते थे। वहीं श्रीदेवी की मां ने उस दौरान एक्ट्रेस की फीस में बड़ा इजाफा कर दिया था। 

712

श्रीदेवी इससे पहले 8  या  साढ़े 8.50 लाख रुपए ले रहीं थी । वहीं उनकी मां ने मिस्टर इंडिया के लिए 10 लाख रुपए की डिमांड कर दी थी । वहीं बोनी कपूर तो श्रीदेवी पर इस कदर फिदा थे, कि उन्होंने 11 लाख रुपए देने का वादा कर दिया था ।

812

बोनी कपूर के इस तरह हीरोइन पर पैसा लुटाने पर अनिल कपूर उखड़ गए थे। दरअसल इस मूवी में अनिल कपूर और बोनी कपूर पार्टनर थे। एक एक्ट्रेस को इतनी फीस देने पर अनिल कपूर नाराज़ हो गए थे। कुछ बड़े लोगों के समझाने पर उन्होंने वापस मिस्टर इंडिया को ज्वाइन किया था । हालांकि फिल्म की शूटिंग के दौरान श्रीदेवी और उनके बीच स्थितियां नॉर्मल नहीं थी।

912

श्रीदेवी यूं तो किसी का घर तोड़कर अपना आशियाना नहीं बनाना चाहती थी, लेकिन बोनी कपूर की मोहब्बत ने आखिरकार उन्हें इसके लिए मना ही लिया था।

1012

बोनी कपूर एक्ट्रेस श्रीदेवी से बेइंतहा मोहब्बत करते थे। वे एक्ट्रेस के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार थे। जब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में वैनिटी वैन और पर्सनल सेकेट्रेरी के बारे में चर्चा तक नहीं होती थी। उस दौर में श्रीदेवी को ये सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं थी। 

1112

1993 के बंबई सीरियल ब्लास्ट के दौरान श्रीदेवी मुंबई की होटल में थी। माहौल खराब होने की वजह से वे मुंबई से निकल नहीं पा रही थी । ऐसे समय बोनी कपूर ने एक्ट्रेस को रिक्वेस्ट करके अपने घर में पनाह दी थी ।

1212

श्रीदेवी भले ही आज हमारे बीच मौजूद नहीं हैं, लेकिन उनका हुनर और रियलस्टिक एक्टिंग को कभी भुलाया नहीं जा सकता है । वे हमेशा हमेशा के लिए फैंस के  बीच रच बस गई हैं। श्रीदेवी के जन्मदिन पर उनकी बेटी जाह्नवी ने एक स्पेशल नोट लिखा है। देखें पोस्ट 


 

Recommended Stories