'जाट' में सनी देओल ने ब्रिगेडियर बलदेव प्रताप सिंह (जाट) का रोल निभाया है। रणदीप हुड्डा विलेन राणा तुंगा, विनीत कुमार सिंह सोमुलू, रेजिना कैसेंड्रा राणा तुंगा की पत्नी भारती, जगपति बाबू CBI ऑफिसर सत्य मूर्ति, राम्या कृष्णन राष्ट्रपति और सैयामी खेर एसआई विजया लक्ष्मी के रोल में दिख रही हैं।