7 PHOTOS: दुर्गा पूजा में पहुंची जया बच्चन ने काजोल को लगाया गले, हंसी-खुशी मिली सबसे

Published : Sep 29, 2025, 03:13 PM IST

देशभर में नवरात्रि की धूम देखने को मिल रही है। मुंबई में भी बंगाली समाज द्वारा ग्रैंड लेवल पर दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। इसमें आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स भी नजर आ रहे हैं। सोमवार को पूजा में जया बच्चन, काजोल और रानी मुखर्जी भी पहुंची।

PREV
17
दुर्गा पूजा में जया बच्चन

बंगाली समाज की दुर्गा पूजा में सोमवार को जया बच्चन भी पहुंची। वे इस दौरान काजोल से मिली और उन्हें कसकर गले लगाया। दोनों ने मिलकर फोटोग्राफर्स को पोज भी दिए।

27
गपशप करतीं जया बच्चन

दुर्गा पूजा में शामिल हुई जया बच्चन बेहद खुश नजर आईं। वे देर तक शर्बानी मुखर्जी और काजोल से गपशप करती नजर आईं।

ये भी पढ़ें... Durga Puja 2025 में किसे याद कर बहे रानी मुखर्जी-काजोल के आंसू? Viral हो रहा वीडियो

37
खुश नजर आईं जया बच्चन

अमूमन गुस्से में रहने वाली जया बच्चन दुर्गा पूजा पंडाल में बेहद खुश नजर आईं। इस दौरान उन्होंने गोल्डन ग्रीन कलर की बॉर्डर वाली साड़ी कैरी कर रखी थी। हाथ में मैचिंग बैग भी था।

47
खूबसूरत काजोल

दुर्गा पूजा पंडाल में जया बच्चन और काजोल काफी देर तक आपस में बातें करती दिखीं। इस दौरान काजोल व्हाइट-क्रीम कलर की येलो-मजेंटा पल्लू वाली साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आईं।

57
लाल-गाजरी रंग की साड़ी में रानी मुखर्जी

मां दुर्गा का आशीर्वाद लेने रानी मुखर्जी भी पहुंची। इस दौरान उन्होंने लाल-गाजरी रंग की गोल्डन वर्क वाली साड़ी पहन रखी थी। हैवी नेकलेस और बालों में गजरा लगाए रानी सुंदर दिख रही थीं।

67
रानी मुखर्जी ने दिए पोज

काजोल ने एक्टर वत्सल सेठ की फैमिली के साथ पोज दिए। वहीं, रानी मुखर्जी ने कजिन भाई और डायरेक्टर अयान मुखर्जी के साथ फोटोग्राफर्स को पोज दिए। 

ये भी पढ़ें... Rani Mukerji को 20 साल पहले थी राष्ट्रीय पुरस्कार की उम्मीद, संजय लीला भंसाली भी हो गए थे निराश

77
काजोल की मस्ती

दुर्गा पूजा पंडाल में काजोल वत्सल सेठ के बेटे के साथ मस्ती करती भी नजर आई। उन्होंने उसे गोद में उठाया और फिर पोज भी दिए। 

Read more Photos on

Recommended Stories