शादी से पहले प्रेग्नेंसी और नातिन नव्या पर जया बच्चन का चौंकाने वाला बयान वायरल

जया बच्चन के एक पुराने बयान ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर उनकी नातिन शादी से पहले गर्भवती हो जाती हैं, तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी।

rohan salodkar | Published : Oct 7, 2024 6:48 AM IST

शादी से पहले घर की बेटी का गर्भवती होना, भले ही अनजाने में ऐसा हो जाए, हमारे समाज में आसानी से स्वीकार्य नहीं होता। ऐसी स्थिति में लड़की को 'रास्ते से भटकी हुई' कहकर उसे नीचा दिखाया जाता है। लोग ताने मारते हैं, बुरा-भला कहते हैं और उसे जीना मुश्किल कर देते हैं। यही वजह है कि शादी तक घर के बड़े-बुजुर्ग अपनी बेटियों पर पैनी नज़र रखते हैं ताकि वो किसी भी तरह की गलती न करें और उन पर किसी की बुरी नज़र न पड़े। लेकिन बॉलीवुड की एक दिग्गज अभिनेत्री ने अपने बयान से सबको चौंका दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर उनकी नातिन शादी से पहले प्रेग्नेंट हो जाती हैं, तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी। उनका यह बयान कुछ साल पुराना है, लेकिन अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

यह बयान किसी और का नहीं बल्कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन का है। उन्होंने अपनी नातिन यानी बेटी श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नवेली नंदा के बारे में कहा था कि अगर वो शादी से पहले माँ बनती हैं, तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। जया बच्चन ने यह बात नव्या के ही पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या' में कही थी। इस पॉडकास्ट में नव्या अपनी माँ श्वेता और नानी जया बच्चन से खुलकर बातचीत करती नज़र आती हैं।

Latest Videos

 

इस कार्यक्रम में जया बच्चन ने यह विवादास्पद बयान दिया था। अब इस बयान को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा है कि बॉलीवुड के ये सेलेब्रिटीज देश में सामाजिक पतन के सबसे बड़े प्रचारक हैं। लोगों को इन्हें तवज्जो देना बंद कर देना चाहिए। इस पोस्ट को 42 हज़ार से ज़्यादा लोग देख चुके हैं और सोशल मीडिया पर इस पर बहस छिड़ गई है। एक यूजर ने लिखा है कि इस तरह की नारीवादी हमारी संस्कृति और परंपराओं को नष्ट कर रही हैं। यह मैंने अब तक सुनी सबसे घटिया बात है। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि लोग ऐसे सेलेब्रिटीज को फॉलो करते हैं।

यह मामला सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रहा है। हालाँकि, बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के जीवन में यह सब आम बात है। कई अभिनेत्रियाँ शादी से पहले माँ बनी हैं और बाद में उन्होंने शादी की है। दीया मिर्जा, नेहा धूपिया, कोंकणा सेन शर्मा, नताशा स्टेनकोविक, इलियाना डीक्रूज़, कल्कि कोचलिन, आलिया भट्ट, श्रीदेवी, इन सभी ने शादी से पहले गर्भधारण किया था और बाद में शादी की। बॉलीवुड के लिए यह ठीक हो सकता है, लेकिन हमारा समाज अभी इतना आधुनिक नहीं हुआ है कि इसे सामान्य मान सके।

 

पसंद आए या न आए, लेकिन हकीकत यही है कि अगर कोई आम लड़की अनजाने में गर्भवती हो जाती है, तो समाज उसे अलग नज़रों से देखता है। अश्लील फिल्मों में काम करके खूब पैसा कमाने वाली और बेशर्मी से जीने वाली पोर्न स्टार को तो हमारा समाज सिर आँखों पर बिठाता है, लेकिन रेप पीड़िता को देखने का नज़रिया बेहद घटिया होता है। ऐसे में जया बच्चन की बात भले ही उच्च वर्ग के समाज को सामान्य लगे, लेकिन आम मध्यवर्गीय समाज इसे आसानी से स्वीकार नहीं कर सकता। इस बारे में आपकी क्या राय है, कमेंट करके ज़रूर बताएं।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
'कुछ महीनों की छुट्टी लेकर...' अरविंद केजरीवाल ने देशभर के लोगों से मांग ली सबसे खास चीज
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi