धर्मेंद्र V/S जितेंद्र: किसने दी ज्यादा हिट मूवी, संपत्ति में 1200 करोड़ का अंतर

Published : May 10, 2025, 11:40 PM ISTUpdated : May 11, 2025, 12:27 AM IST

धर्मेंद्र और जितेन्द्र, दो दिग्गज अभिनेताओं के फ़िल्मी सफ़र और उनकी कामयाबी की दास्ताँ। सुपरहिट फिल्मों से लेकर उनकी नेट वर्थ तक, जानिए कुछ अनसुने किस्से।

PREV
110

धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के लुधियाना में हुआ था। 1960 में फिल्म "दिल भी तेरा हम भी तेरे" से करियर की शुरुआत की थी। जितेन्द्र का जन्म 7 अप्रैल, 1942 को हुआ था। 1959 में वी. शांताराम की फिल्म "नवरंग" से उन्होंने शुरुआती की थी।

210

धर्मेंद्र ने नूतन के साथ सूरत और सीरत (1962), बंदिनी (1963), दिल ने फिर याद किया (1966), दुल्हन एक रात की (1967) में काम किया। माला सिन्हा के साथ अनपढ़ (1962), पूजा के फूल (1964), बहरीन फिर भी आएगी (1966), आंखें (1968); आकाशदीप (1965), नंदा के साथ, शादी (1962), आई मिलन की बेला (1964) मूवी से शोहरत हासिल की थी। 

310

धर्मेंद्र और मीना कुमारी की जोड़ी सुपरहिट हुई, दोनों ने 7 फिल्मों में साथ किया, इसमें मैं भी लड़की हूं (1964), काजल (1965), पूर्णिमा (1965), फूल और पत्थर (1966), मझली दीदी (1967), चंदन का पालना (1967), फूल और पत्थर (1966) और बहारों की मंजिल (1968)।शामिल हैं।

410

नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक धर्मेंद्र ने अपने करियर में 238 मूवी में काम किया है। इसमें 93 मूवी हिट हुई हैं

510

नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक धर्मेंद्र ने अपने करियर में 238 मूवी में काम किया है। इसमें 93 मूवी हिट हुई हैं

610

DNA India की रिपोर्टके मुताबिक, धर्मेंद्र की नेट वर्थ करीब 300 करोड़ है। उनके पास लोनावला में 100 करोड़ कीमत का फार्महाउस भी है।

710

धर्मेंद के बड़े कॉम्पीटीटर और उनसे एक साल पहले बॉलीवुड में एंट्री करने वाले  जितेंद्र का असली नाम रवि कपूर है। उनका करियर साल 1959 में वी. शांताराम की फिल्म "नवरंग" से शुरु हुआ था। साल 1964 की मूवीमें "गीत गाया पत्थरों ने" से उन्हें पहचान मिली।

810

जंपिंग जैक के नाम से फेमस जितेंद्र ने अपने करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, इनमें "फर्ज" (1967), हिम्मतवाला (1983), तोहफा (1984), और खुदगर्ज (1987) जैसी हिट फिल्में शामिल हैं।

910

नवभारत टाइम्स के मुताबिक भले ही जितेंद्र की 2001 के बाद कोई फिल्म नही आई हो लेकिन उनकी नेट वर्थ 1512 करोड़ रुपये बताई जाती है।

1010

 जितेंद्र की इनकम का सोर्स बालाजी टेलीफिल्म्स और रियल एस्टेट में इंवेस्टमें हैं। वैसे बालाजी का पूरा काम एक्ता कपूर संभालती हैं।

Recommended Stories