एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के एक्शन हीरो जॉन अब्राहम (John Abraham) 52 साल के हो गए हैं। 1972 में मुंबई में जन्में जॉन ने यूं तो कई फिल्मों में काम किया और उनकी कुछ फिल्में हिट भी रहीं। लेकिन उनके करियर के वो तीन साल सबसे बेकार रहे जब लगातार 11 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुईं। इनमें से कुछ फिल्मों के हालात तो इतने खराब रहे कि 5 करोड़ तक का बिजनेस नहीं कर पाई। आइए, जानते हैं उनकी इन्हीं फिल्मों के बारे में...
जॉन अब्राहम के करियर में वो 3 साल यानी 2004 से 2006 तक मनहूस साबित हुए। इस दौरान उनकी 13 फिल्में आई और इनमें से 11 डिजास्टार साबित हुई। जॉन की 2004 में एतबार (4.25 करोड़), पाप (2.50 करोड़), लकीर (4.80 करोड़), मदहोश (3.07 करोड़) जैसी फिल्में आई, जो डिजास्टर रही। हालांकि, इसी साल फिल्म धूम सुपरहिट रही थी। 2005 में जॉन एलान (7.52 करोड़), करमा (4.95 करोड़), काल (19.09 करोड़), विरुद्ध (10.00) में नजर आए। उनकी ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। हालांकि, फिल्म गरम मसाला (29 करोड़) ठीकठाक रही। वहीं, 2006 में जॉन जिंदा (10.17 करोड़), टैक्सी नं. 9211 (19.59 करोड़), बाबुल (17.32 करोड़), काबुल एक्सप्रेस (11.70 करोड़) में नजर आए। ये सभी फिल्में भी फ्लॉप ही साबित हुई।
जॉन अब्राहम ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। उन्होंने थ्रिलर फिल्म जिस्म (2003) से अपने एक्टिंग की शुरुआत की, जो एक हिट थी। फिर उन्हें एक्शन फिल्म धूम (2004) और कॉमेडी गरम मसाला (2005), टैक्सी नंबर 9211 (2006) और दोस्ताना (2008) से पॉपुलैरिटी मिली। उन्होंने वॉटर (2005), काबुल एक्सप्रेस (2006) और न्यूयॉर्क (2009) जैसी फिल्मों में भी काम किया। हालांकि, ये फिल्में खास कमाल नहीं कर पाई। कई फ्लॉप के बाद जॉन एक्शन थ्रिलर रेस 2, शूटआउट एट वडाला, मद्रास कैफे, हाउसफुल 2 और वेलकम बैक में नजर आए। 2023 में वे फिल्म पठान में नजर आए, जो उनके करियर की सबसे कमाऊ फिल्म बनी। वहीं, इसी साल आई उनकी फिल्म वेदा सुपरफ्लॉप साबित हुई।
बात जॉन अब्राहम के वर्कफ्रंट की करें तो वे द डिप्लोमेट, तेहरान और तारीख जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। ये सभी फिल्में 2025 में रिलीज होगी। बता दें कि इन सभी फिल्मों के जॉन प्रोड्यूसर भी हैं।
ये भी पढ़ें...
इन 8 स्टार किड्स ने 2024 में किया डेब्यू, एक को छोड़ सबके सब हुए FLOP
4000sqft में फैला है जॉन अब्राहम का क्लासी पेंट हाउस, 8 INSIDE PHOTOS