जान अब्राहम अपने सदाबहार सिंपल लुक में नज़र आए। इस दौरान उन्होंने पैपराज़ी को हाय हैलो कहा और अपनी कार में बैठकर रवाना हो गए। वहीं कपिल शर्मा ने चंडीगढ़ में अपनी मूवी का प्रमोशन किया, इस दौरान छात्रों ने कपिल शर्मा को अपना सपोर्ट दिया
एंटरटेनमेंट डेस्क, John Abraham simplicity won hearts । जॉन अब्राहम ने बॉलीवुड में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। उनकी फिछली रिलीज़ पठान हर दिन कमाई की नया रिकॉर्ड बना रही है। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण सहित इस फिल्म के सभी स्टार जहां जश्न मनाने में जुटे हुए हैं । वहीं जान अब्राहम अपने सदाबहार सिंपल लुक में नज़र आए। इस दौरान उन्होंने पैपराज़ी को हाय हैलो कहा और अपनी कार में बैठकर रवाना हो गए।
कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा अपनी अपकमिंग मूवी Zwigato प्रमोशन में जुटे हुए हैं। कपिल इसमें एक डिलीवरी बॉय का किरदार निभा रहे हैं। आज यानि 6 मार्च को कपिल शर्मा ने चंडीगढ़ में एक यूनिवर्सिटी में अपनी मूवी का प्रमोशन किया, इस दौरान छात्रों ने कपिल शर्मा को अपना सपोर्ट दिया ।