कामिनी कौशल ने दो भाई (1947), शहीद (1948), नदिया के पार (1948), जिद्दी (1948), शबनम (1949), पारस (1949), नमूना (1949), आरज़ू (1950), शोर (1972), रोटी कपड़ा और मकान (1974), संन्यासी (1975), दस नंबरी (1976), चेन्नई एक्सप्रेस (2013), कबीर सिंह (2019) सहित कई फिल्मों में काम किया।