पता चल गया कब आएगा कंगना रनोट की Emergency का ट्रेलर, इस दिन रिलीज होगी मूवी

Emergency Trailer Release Date. कंगना रनोट की मोस्ट अवेटेड फिल्म इमरजेंसी की रिलीज का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच मूवी से जुड़ा एक अपडेट सामने आया है। बता दें कि फिल्म का ट्रेलर 14 अगस्त को रिलीज किया जाएगा।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. इन दिनों बॉलीवुड से लेकर साउथ तक की फिल्मों की रिलीज डेट, ट्रेलर और मेकिंग से जुड़ी ताजा जानकारियां सामने आ रही है। वहीं, फैन्स को इनमें से सबसे ज्यादा इंतजार कंगना रनोट (Kangnaa Ranuat) की मच अवेटेड मूवी इमरजेंसी (Emergency) का है। बता दें कि फिल्म की रिलीज डेट कई बार चेंज हो चुकी है। इसी बीच इमरजेंसी से जुड़ी से एक धांसू खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो इमरजेंसी की ट्रेलर रिलीज डेट रिवील कर दी गई है और ये है 14 अगस्त है। कंगना ने अपनी फिल्म के ट्रेलर को रिलीज करने के लिए खास दिन चुना है। स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले इमरजेंसी का धमाकेदार ट्रेलर देखने को मिलेगा। बता दें कि कंगना ने हाल ही में भाजपा की मंडी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था और वे जीती भी थी।

कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी के बारे में

Latest Videos

कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी एक पॉलिटिकल ड्रामा है। फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आएंगी। फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और सतीश कौशिक भी लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे। खबरों की मानें तो ये फिल्म पहले जून में रिलीज होना वाली थी, लेकिन इस आगे बढ़ा दिया गया। ताजा जानकारी की मानें तो मूवी 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

पिछले 5 सालों में कंगना रनोट ने नहीं दी एक भी हिट

कंगना रनोट के पिछले 5 साल का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड उठाकर देखें तो उन्होंने एक भी हिट फिल्म नहीं दी है। 5 सालों में कंगना ने मर्णिकर्णिका, जजमेंटल है क्या, पंगा, थलाइवी, धाकड़, चंद्रमुखी 2, तेजस जैसी फिल्मों में काम किया। इनमें से मर्णिकर्णिका बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही, इसके अलावा उनकी कोई भी फिल्म हिट नहीं रही। उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो वे एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर में काम कर रहीं हैं, जिसे तमिल और हिंदी में बनाया जा रहा है। फिलहाल मूवी की शूटिंग जारी है।

ये भी पढ़ें...

7 बार BOX OFFICE पर हुआ जबरदस्त क्लैश, हर फिल्म साबित हुई ब्लॉकबस्टर

कौन सी हैं वो 8 लो बजट मूवीज, जिन्हें BOX OFFICE पर मिला धांसू रिटर्न

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025