kangana Ranaut को राजनीति में नहीं आ रहा मजा, खुद बताई हैरान करने वाली वजह

Published : Jul 08, 2025, 02:54 PM ISTUpdated : Jul 08, 2025, 03:45 PM IST
Kangana Ranaut Politics

सार

सांसद कंगना रनौत ने बताया कि उन्हें राजनीति में मज़ा नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि यह समाज सेवा जैसा है और उनका बैकग्राउंड नहीं रहा। लोगों की समस्याएं सुनकर वे असहज महसूस करती हैं।

एक्ट्रेस से सांसद बनीं कंगना रनौत की मानें तो उन्हें राजनीति में मजा नहीं आ रहा है। एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने ना केवल यह दावा किया, बल्कि इसके पीछे की वजह भी बताई। उन्होंने इस दौरान माना कि राजनीति में आने के बाद उन्हें जो संतुष्टि मिलनी चाहिए थी, वह नहीं मिल पाई है। वे AiR के नाम से मशहूर अध्यात्मिक गुरु आत्मन इन रवि से बात कर रही थीं। कंगना ने इस दौरान अपने राजनीति करियर और आध्यात्म की ओर उनके रुझान दोनों के बारे में बात की। उनके मुताबिक़, वे पहले कट्टर नास्तिक थीं, लेकिन धीरे-धीरे आध्यात्म की राह पर आगे बढ़ गई हैं।

कंगना रनौत ने शेयर किया सांसद बनने का अनुभव

कंगना ने सांसद के रूप में अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा, "मुझे इसकी आदत पड़ गई है। मैं यह नहीं कहूंगी कि मुझे इसमें मजा आ रहा है। यह बहुत ही अलग तरह का काम है। समाज सेवा जैसा ज्यादा है। यह मेरा बैकग्राउंड नहीं रहा। मैंने कभी लोगों की सेवा के बारे में नहीं सोचा।"

कंगना ने अपनी बात को बढ़ाते हुए आगे कहा, "मैंने महिलाओं के अधिकार के लिए लड़ाई लड़ी है। लेकिन वह अलग बात है। कोई मेरे पास आकर कहता है कि ड्रेन टूट गया है और मैं सोचती हूं, 'लेकिन मैं सांसद हूं और मेरे पास पंचायत स्तर के मुद्दे आ रहे हैं।' उन्हें फर्क नहीं पड़ता। जब वे आपको देखते हैं तो आपके सामने टूटी सड़कों जैसी समस्याएं लेकर आ जाते हैं। मैं उनसे कहती हूं कि यह राज्य सरकार का काम है और वे कहते हैं- आपके पास पैसा है। अपने खुद के पैसों का इस्तेमाल करो।"

क्या प्रधानमंत्री बनने का सपना देखती हैं कंगना रनौत?

इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "मैं दुआ करती हूं कि ऐसा कभी ना हो। मुझे नहीं लगता कि मैं भारत की प्रधानमंत्री बनने लायक हूं। ना ही मेरे पास इसके लायक जुनून और झुकाव है। समाज सेवा कभी मेरा बैकग्राउंड नहीं रह। मैंने बहुत ही स्वार्थी जैसी जिंदगी जी है। मैं बड़ा घर, बड़ी कार, हीरे चाहती थी। मैंने अच्छी दिखना चाहती थी।"

कंगना ने अंत में कहा, "मुझे नहीं पता कि भगवान ने मुझे किस उद्देश्य से चुना है। लेकिन मैं अपनी जिंदगी को किसी बड़े बलिदान के तौर पर नहीं देखती हूं। मैं उस तरह की जिंदगी पसंद नहीं करती और किसी के लिए ऐसा नहीं चाहती हूं। मेरे अंदर ऐसा करने की क्षमता नहीं है।"

कंगना रनौत की अपकमिंग फ़िल्में

वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत को पिछली बार 'इमरजेंसी' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। उन्हें आगे आर. माधवन के साथ एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर में देखा जाएगा। इसके अलावा वे मणिकर्णिका रिटर्न्स : द लीजेंड ऑफ़ दिद्दा' और 'सीता' जैसी फिल्मों में भी नज़र आएंगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

शाहरुख खान बेटी सुहाना को फिल्म 'किंग' के लिए दे रहे इस खास चीज की ट्रेनिंग
Akshaye Khanna का इन 6 हसीनाओं पर आ चुका है दिल, देखें अफेयर की लंबी लिस्ट