बॉक्सऑफिस पर पानी तक नहीं मांग रही कपिल शर्मा की 'ज्विगाटो', 4 दिनों में सिर्फ इतनी रही कमाई

बतौर एक्टर कपिल शर्मा की दूसरी फिल्म 'Zwigato' बॉक्सऑफिस पर बुरी तरह पिटी है। शुक्रवार 17 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म का कलेक्शन घटता जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार को तो फिल्म की कमाई सिर्फ 25 लाख रुपए ही रही। 

Ganesh Mishra | Published : Mar 21, 2023 1:47 PM IST / Updated: Mar 21 2023, 09:23 PM IST

Zwigato Boxoffice Collection: बतौर एक्टर कपिल शर्मा की दूसरी फिल्म 'Zwigato' बॉक्सऑफिस पर पानी तक नहीं मांग रही है। शुक्रवार 17 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म का कलेक्शन लगातार घटता जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार को तो फिल्म की कमाई महज 25 लाख रुपए तक ही सिमटकर रह गई। कपिल शर्मा की 'ज्‍व‍िगाटो' की हालत इतनी खराब है कि चार दिन में ही फिल्म ने दम तोड़ दिया है।

4 दिन में सिर्फ इतनी हुई कमाई :

ज्विगाटो ने ओपनिंग डे यानी शुक्रवार 17 मार्च को 43 लाख, शनिवार 18 मार्च को 62 लाख, रविवार 19 मार्च को 79 लाख और सोमवार 20 मार्च को 25 लाख रुपए की कमाई की। इस तरह फिल्म का कुल कलेक्शन 4 दिनों में 2.09 करोड़ रुपए पहुंचा है।

कपिल शर्मा को फिरंगी के बाद दूसरा झटका :

बता दें कि ज्विगाटो कपिल शर्मा की तीसरी फिल्म है। उन्होंने इससे पहले ‘किस किस को प्यार करूं’ और ‘फिरंगी’ में काम किया था और ये दोनों फिल्में भी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थीं। ऐसे में ज्विगाटो कपिल के एक्‍टिंग करियर के लिए 'फिरंगी' के बाद दूसरा बड़ा झटका है। दरअसल, कपिल शर्मा कॉमेडियन के रूप में लोगों के दिलो-दिमाग में इस कदर बस चुके हैं कि लोग उन्हें सीरियस रोल में पचा नहीं पा रहे हैं।

ऐसी है ज्विगाटो की कहानी :

'ज्विगाटो' फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स की है, जिसकी नौकरी कोरोना में लॉकडाउन की वजह से चली जाती है। उस पर अपने परिवार की जिम्मेदारी होती है। किसी तरह 8 महीने तक गुजारा करने के बाद वो फूड डिलीवरी ऐप में डिलीवरी बॉय का काम करने लगता है। डिलीवरी बॉय का काम करते हुए उसे कुछ ही दिन में लगने लगता है कि रेटिंग्स और भागदौड़ भरी लाइफ में वो मशीन बन कर रह गया है।

नंदिता दास की तीसरी फिल्म :

'फिराक' और 'मंटो' के बाद ज्विगाटो नंदिता दास की तीसरी फिल्म है। यह भारत की अर्थव्यवस्था पर कटाक्ष करती है। फिल्म में नंदिता ने दो वर्गों (अमीर-गरीब) के बीच के अंतर को दिखाया है। फिल्म में कपिल शर्मा के अलावा शहाना गोस्वामी, गुल पनाग, सयानी गुप्ता और स्वानंद किरकिरे भी हैं। इस फिल्म का कुल बजट 10 करोड़ के आसपास है। हालांकि, अभी फिल्म अपनी लागत निकाल पाने से भी काफी दूर है।

ये भी देखें : 

8 PHOTO: किसी हीरोइन से कम नहीं 'गदर' के डायरेक्टर की बेटी, खूबसूरती के आगे 'सकीना' भी नहीं टिकती

 

Read more Articles on
Share this article
click me!