Published : May 04, 2025, 04:32 PM ISTUpdated : Sep 11, 2025, 09:25 PM IST
भारत में कई कॉमेडियन हैं, जो हंसा-हंसाकर लोगों को मनोरंजन करते हैं। अपने इस हुनर के दम पर इन हास्य कलाकारों ने करोड़ों की संपत्ति बनाई है। आज हम आपको बता रहे हैं देश के 5 सबसे अमीर कॉमेडियंस के बारे में। सबसे फेमस कॉमेडियन Kapil Sharma नं. 1 नहीं हैं।
'मालामाल वीकली', 'हंगामा', 'हलचल', ‘चुप चुपके’, 'भूल भुलैया' (फ्रेंचाइजी) और 'ड्रीम गर्ल 2' जैसी फिल्मों से लोगों के चेहरे पर हंसी लाने वाले एक्टर और कॉमेडियन राजपाल यादव की संपत्ति तकरीबन 80 करोड़ रुपए बताई जाती है।
25
वीर दास की कुल संपत्ति
स्टैंडअप कॉमेडी की दुनिया के मशहूर कॉमेडियन वीर दास ने नेटफ्लिक्स के लिए 'वीर दास : लैंडिंग' जैसा कॉमेडी शो होस्ट किया है। वे 'बदमाश कंपनी', 'डेल्ही बेली' और 'गो गोवा गॉन' जैसी कॉमेडी फिल्मों में भी दिख चुके हैं। कथिततौर पर उनके पास आज की तारीख में 82 करोड़ रुपए की संपत्ति है।
35
जॉनी लीवर की प्रॉपर्टी
जॉनी लीवर देश ही नहीं, दुनियाभर में मशहूर हैं। वे बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और कॉमेडियन हैं। हिंदी सिनेमा की तकरीबन हर कॉमेडी फिल्म जॉनी जैसे कलाकार के बगैर अधूरी सी महसूस होती है। उनकी मशहूर फिल्मों में 'हाउसफुल' (फ्रेंचाइजी), 'हेरा फेरी' (फ्रेंचाइजी) और दे दनादन' आदि शामिल हैं। ख़बरों की मानें तो उनके पास लगभग 277 करोड़ रुपए की संपत्ति है।
इन दिनों नेटफ्लिक्स पर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ होस्ट कर रहे कपिल शर्मा ‘किस किसको प्यार करूं’ जैसी फिल्मों से भी दर्शकों को हंसा चुके हैं। टीवी पर 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' और 'द कपिल शर्मा शो' जैसे शोज से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाले कपिल शर्मा की नेट वर्थ लगभग 300 करोड़ रुपए आंकी जाती है।
55
देश का सबसे अमीर कॉमेडियन कौन?
साउथ इंडियन फिल्मों के मशहूर कॉमेडियन और एक्टर ब्रह्मानंदम देश के सबसे अमीर कॉमेडियन बताए जाते हैं। वे 1000 से ज्यादा फिल्मों में काम कर गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा चुके है। उनकी संपत्ति तकरीबन 490 करोड़ रुपए बताई जाती है।